राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Rajasthan: 'दादी' के साथ अब 'माफी' पर सियासी घमासान...स्पीकर की आंखों में आंसू, डोटासरा क्या बोले ?

राजस्थान में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच दादी के बाद अब माफी पर घमासान मचा हुआ है...
03:49 PM Feb 25, 2025 IST | Vivek Chaturvedi

Rajasthan Assembly Session: राजस्थान में दादी के साथ अब माफी पर सियासी घमासान छिड़ गया है। (Rajasthan Assembly Session) जिसकी वजह से पिछले पांच दिनों से चल रहा गतिरोध और बढ़ गया है। सदन में स्पीकर वासुदेव देवनानी ने कहा कि मेरे लिए अपशब्द कहे गए, यह कहते हुए स्पीकर भावुक हो गए और उनकी आंखों में आंसू आ गए। तो कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि अगर अमर्यादित भाषा बोली होती तो यह लोग वीडियो जारी कर देते।

डोटासरा के शब्दों से स्पीकर आहत

राजस्थान में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच सियासी गतिरोध मंगलवार को पांचवें दिन भी जारी रहा। सदन में विधायकों की ओर से कहा गया कि गोविंद सिंह डोटासरा ने स्पीकर के लिए गलत शब्दों का इस्तेमाल किया है, इस पर उन्हें माफी मांगनी चाहिए। मंत्री मदन दिलावर बोले गोविंद सिंह डोटासरा की सदस्यता रद्द कर देनी चाहिए। इस बीच विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी भी भावुक हो गए, उनकी आंखों से आंसू आ गए। स्पीकर वासुदेव देवनानी ने कहा कि सोमवार को सदन स्थगित करने के बाद जिस भाषा का इस्तेमाल किया गया, वह असहनीय है।

'गीता की कसम खाकर कहो...'

सदन के बाहर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा भी इस मुद्दे पर बात करते दिखे। गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि अगर इनके पास अमर्यादित भाषा का प्रयोग किए जाने का सबूत होता तो यह लोग वीडियो जारी कर देते। डोटासरा ने कहा कि हम गतिरोध खत्म करने के लिए स्पीकर के कक्ष में गए थे। वहां तय हुआ कि मंत्री अविनाश गहलोत अपनी टिप्पणी पर माफी मांगेंगे और मैं पूरे घटनाक्रम पर खेद प्रकट करुंगा। मगर ऐसा नहीं हुआ। डोटासरा ने कहा कि यह लोग गीता की कसम खाकर बोल दें कि मेरी माफी की बात हुई थी।

राजस्थान में क्यों मचा सियासी घमासान?

राजस्थान विधानसभा के बजट सत्र के दौरान मंत्री अविनाश गहलोत ने एक सवाल के जवाब में इंदिरा गांधी को आपकी दादी कहकर संबोधित किया था। इस पर विपक्षी कांग्रेस विधायकों ने नाराजगी जताई। कांग्रेस विधायक स्पीकर के आसन तक पहुंचकर इशारे करने लगे, तो स्पीकर ने कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा सहित छह विधायकों को सस्पेंड कर दिया। तब से ही कांग्रेस विधायकों का मंत्री से माफी मंगवाने, सस्पेंशन खत्म करवाने, आपकी दादी शब्द को कार्यवाही से हटाने की मांग को लेकर सत्ता पक्ष से गतिरोध चल रहा है।

यह भी पढ़ें: विधानसभा से सड़क तक चर्चा में गोविंद डोटासरा...क्या है आक्रामक राजनीति के पीछे का सीक्रेट?

यह भी पढ़ें: Rajasthan: 'भाजपा ने कभी माफी नहीं मांगी...उदाहरण देख लीजिए' भाजपा पर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष का पलटवार

Tags :
Assembly Speaker Vasudev Devnanibhajanlal governmentGovind singh dotasarapcc chief govind singh dotasaraRajasthan Assembly Budget SessionRajasthan Assembly Budget Session 2025rajasthan assembly sessionRajasthan CongressRajasthan Newsगोविंद सिंह डोटासराराजस्थान न्यूज़राजस्थान विधानसभा बजट सत्रराजस्थान विधानसभा सत्रराजस्थान विधानसभाध्यक्ष वासुदेव देवनानी
Next Article