राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Rajasthan: राजस्थान दिवस की तारीख बदली...मिनी बजट में राजस्थान को क्या मिला?

राजस्थान विधानसभा के बजट सत्र में कल CM ने प्रदेश के लिए कई अहम घोषणाएं कीं।
09:29 AM Mar 13, 2025 IST | Vivek Chaturvedi

Rajasthan Assembly Budget Session: राजस्थान विधानसभा के बजट सत्र में बुधवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रदेश की जनता को कई सौगात दीं। (Rajasthan Assembly Budget Session) मुख्यमंत्री भजनलाल ने अगले वित्त वर्ष में 26 हजार पदों पर भर्ती करने की घोषणा की। राजस्थान दिवस की तारीख बदल दी गई, इसके साथ ही दौसा और बालोतरा में UIT बनाने का ऐलान भी किया।

26 हजार पदों पर सरकारी भर्ती

राजस्थान विधानसभा के बजट सत्र में कल बुधवार का दिन खास रहा। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राजस्थान को कई सौगात दीं, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने विधानसभा में शिक्षा, वन और पुलिस सहित अन्य विभागों में अगले वित्त वर्ष में 26 हजार पदों पर भर्ती का ऐलान किया। राजस्थान में CNG और PNG पर 2.5% वैट घटाकर 7.5 कर दिया। इससे राजस्थान में नेचुरल गैस सस्ती होगी और इससे वाहन चालकों को राहत मिल सकेगी।

राजस्थान दिवस की तारीख बदली

राजस्थान विधानसभा के बजट सत्र के दौरान बुधवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने एक और अहम घोषणा की। इस घोषणा के बाद अब राजस्थान दिवस मनाने की तारीख बदल गई है। अभी तक राजस्थान में 30 मार्च को राजस्थान दिवस मनाया जाता था। अब राजस्थान दिवस हिंदू नववर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा पर मनाया जाएगा। विधानसभा सदन में कल पिछले दिनों जारी हुआ बजट प्रस्ताव भी पारित किया गया।

दौसा-बालोतरा में UIT की सौगात

राजस्थान को मिनी बजट में कई और सौगात भी मिली हैं। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सदन में कहा कि शेखावाटी में यमुना का पानी लाने के लिए सरकार काम कर रही है। यमुना का पानी राजस्थान लाने के लिए पांच मार्च को हरियाणा सरकार की ओर से ज्वाइंट डीपीआर तैयार करने के लिए टास्क फोर्स बना दी गई है। इसके अलावा मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दौसा और बालोतरा में नगर विकास न्यास UIT बनाने की घोषणा भी की।

यह भी पढ़ें: Rajasthan: राजस्थान में आज बारिश की संभावना...! 14 जिलों में बादल छाए रहने, आंधी, ओले गिरने का भी अलर्ट

यह भी पढ़ें: बजट पर गरजे CM भजनलाल! कांग्रेस की साजिश से खिलाड़ी भी नहीं बचे, RSS की ताकत पूरी दुनिया देख रही

Tags :
Balotra newsbhajanlal governmentCM Bhajanlal SharmaDausa UIT AnnounceRajasthan Assembly Budget SessionRajasthan Budget 2025Rajasthan budget 2025 latest newsRajasthan Day Date ChangeRajasthan Newsदौसा में बनेगी यूआईटीबालोतरा में बनेगी यूआईटीराजस्थान दिवस की तारीख बदलीराजस्थान न्यूज़राजस्थान विधानसभा बजट सत्रराजस्थान विधानसभा सत्र 2025सीएम भजनलाल शर्मा
Next Article