• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

रेवंतराम डांगा ने विधानसभा में पूछा सवाल, जवाब में बोले ‘420’, सदन में हंसी का माहौल, मंत्री भी मुस्काए!

राजस्थान विधानसभा के बजट सत्र के दौरान उस वक्त सदन का माहौल हल्का-फुल्का हो गया जब खींवसर के विधायक रेवंतराम डांगा ने प्रश्नकाल के दौरान उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा से 'प्रश्न संख्या 420' का उत्तर मांगा।
featured-img

Rajasthan Assembly Budget Session: राजस्थान विधानसभा के बजट सत्र के दौरान उस वक्त सदन का माहौल हल्का-फुल्का हो गया जब खींवसर के विधायक रेवंतराम डांगा ने प्रश्नकाल के दौरान उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा से "प्रश्न संख्या 420" का उत्तर मांगा। जैसे ही ‘420’ शब्द सदन में गूंजा, विधायकों की हंसी छूट गई। कई विपक्षी विधायकों ने इस पर चुटकी लेना शुरू कर दिया और सदन में हल्के-फुल्के माहौल के बीच जोरदार ठहाके लगे। खुद डिप्टी सीएम बैरवा भी इस पर हंस पड़े।

विधानसभा अध्यक्ष ने माहौल संभाला

जब हंसी का दौर थोड़ा ज्यादा बढ़ने लगा तो विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने हस्तक्षेप करते हुए माहौल संभालने की कोशिश की। उन्होंने हंसते हुए कहा, "जो है सो है, मंत्रीजी उत्तर दीजिए।" इसके बाद उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने मुस्कुराते हुए सवाल का जवाब देना शुरू किया। दरअसल, रेवंतराम डांगा ने प्रश्न पूछने से पहले अनोखे अंदाज में सदन में मौजूद सभी को राम-राम और प्रणाम कहना शुरू कर दिया। इस पर विधानसभा अध्यक्ष ने उन्हें टोकते हुए कहा, "डांगा जी, आप सीधे सवाल कीजिए।" इसके बाद ही उन्होंने "प्रश्न संख्या 420" का उत्तर मांगा, जिससे पूरी विधानसभा ठहाकों से गूंज उठी।

खींवसर में सरकारी कॉलेज खोलने पर राजनीति गर्म

डांगा ने इस दौरान खींवसर के पांचौड़ी में सरकारी कॉलेज खोलने की मांग उठाई। इस पर उच्च शिक्षा मंत्री और उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने जवाब दिया कि खींवसर विधानसभा क्षेत्र में पहले से 6 सरकारी और 6 निजी कॉलेज संचालित हो रहे हैं। ऐसे में पांचौड़ी में नया सरकारी कॉलेज खोलने का फिलहाल कोई प्रस्ताव नहीं है। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि अगर क्षेत्र की जरूरत होगी तो इस पर विचार किया जा सकता है।

सीएम को चिट्ठी लिखकर लगाए थे गंभीर आरोप

रेवंतराम डांगा पिछले कुछ समय से लगातार चर्चा में बने हुए हैं। जनवरी में उन्होंने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर आरोप लगाया था कि खींवसर में हनुमान बेनीवाल की सिफारिश पर अफसर और कर्मचारियों की तैनाती की जा रही है। जब यह बयान वायरल हुआ और विवाद बढ़ा तो उन्होंने सफाई भी दी थी। अब विधानसभा में ‘420’ नंबर का सवाल पूछकर डांगा एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं। उनके मजाकिया अंदाज और विधानसभा में लगे ठहाकों ने इस पूरे घटनाक्रम को दिलचस्प बना दिया।

यह भी पढ़ें:Loksabha: संसद में उठा गुजरात में राजस्थानी छात्र की मौत का मामला, सांसद बोले- CBI जांच से ही मिलेगा न्याय

यह भी पढ़ें: Rajasthan: अब कोचिंग सेंटर्स पर सरकार का नियंत्रण ! सदन में पेश हुआ बिल, किस मुद्दे पर हुई गर्मागर्म बहस?

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो