राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

क्या कारपेट भी राजनीति कर रहा है? कांग्रेस विधायकों को एलर्जी, राजस्थान विधानसभा में डॉक्टरों की टीम तैनात!

राजनीति में अक्सर आरोप-प्रत्यारोप, बयानबाजी और हंगामे देखने को मिलते हैं, लेकिन राजस्थान विधानसभा में इस बार एक अनोखा मामला सामने आया है।
01:02 PM Feb 22, 2025 IST | Rajesh Singhal

Rajasthan Assembly Budget Session: राजनीति में अक्सर आरोप-प्रत्यारोप, बयानबाजी और हंगामे देखने को मिलते हैं, लेकिन राजस्थान विधानसभा में इस बार एक अनोखा मामला सामने आया है। आमतौर पर राजनीतिक दलों के बीच गरमागरम बहस और नोकझोंक सुर्खियां बटोरती हैं, लेकिन इस बार चर्चा का विषय बना है.....विधानसभा का नया कारपेट!

राजस्थान विधानसभा के नए कारपेट से कांग्रेस विधायकों को एलर्जी होने का दावा किया जा रहा है, जिससे सदन में हड़कंप मच गया। कांग्रेस विधायकों ने शिकायत की कि सदन में बैठते ही उन्हें खुजली, सांस लेने में तकलीफ और जलन जैसी समस्याएं होने लगीं।(Rajasthan Assembly Budget Session ) देखते ही देखते मामला गंभीर हो गया और डॉक्टरों की टीम को विधानसभा में बुलाना पड़ा।

अब सवाल उठने लगे हैं....क्या यह महज संयोग है या इसके पीछे कोई साजिश? क्या कारपेट की गुणवत्ता पर सवाल उठने चाहिए, या यह सिर्फ एक राजनीतिक हंगामा है? विधानसभा के इस ‘कारपेट कांड’ ने राजनीतिक गलियारों में नई हलचल मचा दी है, और अब इस पर जांच की मांग भी उठने लगी है।

कांग्रेस विधायकों को विधानसभा के नए कारपेट से एलर्जी

राजस्थान विधानसभा के नए कारपेट और फर्नीचर से धरने पर बैठे कांग्रेस विधायकों को एलर्जी हो गई। शनिवार सुबह दो विधायकों ने सांस लेने में तकलीफ की शिकायत की, जिसके बाद डॉक्टर को बुलाकर उनकी जांच कराई गई। हालांकि कोई गंभीर मामला नहीं निकला और डॉक्टर दवाइयां देकर चले गए। इसके बावजूद कांग्रेस विधायकों का धरना जारी है, और वे अपनी मांग मनवाने के लिए अड़े हुए हैं।

'सदन चलाना नहीं चाहती भाजपा'

नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने बताया कि शुक्रवार रात तीन मंत्रियों ने कांग्रेस के वरिष्ठ विधायकों से बातचीत की थी, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला। मीडिया से बात करते हुए जूली ने कहा, 'हम मांग करते हैं कि मंत्री को अपनी टिप्पणी वापस लेनी चाहिए। सदन की कार्यवाही से शब्दों को हटाने के उदाहरण पहले भी हैं, लेकिन सरकार खुद सदन चलाना नहीं चाहती और इसलिए इसे मुद्दा बना रही है।'

'इंदिरा गांधी को दादी कहने पर विवाद'

राज्य के सामाजिक न्याय मंत्री अविनाश गहलोत ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को 'दादी' कहकर संबोधित किया था, जिस वजह से शुक्रवार को राजस्थान विधानसभा में भारी हंगामा हुआ। प्रश्नकाल के दौरान कामकाजी महिलाओं के लिए छात्रावास संबंधी प्रश्न का उत्तर देते समय मंत्री ने विपक्ष की ओर इशारा करते हुए कहा था, ‘2023-24 के बजट में भी आपने हर बार की तरह अपनी ‘दादी' इंदिरा गांधी के नाम पर इस योजना का नाम रखा था।’

6 विधायकों को सत्र से किया गया निलंबित

इस बयान के बाद सदन में हंगामा हुआ और कांग्रेस विधायकों ने नारेबाजी शुरू कर दी। सदन की कार्यवाही तीन बार स्थगित करनी पड़ी। अशोभनीय एवं निंदनीय आचरण करने के लिए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा सहित छह विधायकों को बजट सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित कर दिया गया।

आज सभी जिला मुख्यालयों पर कांग्रेस का प्रदर्शन

विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने सरकारी मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग द्वारा रखे गए निलंबन प्रस्ताव को पारित कर दिया। इसके बाद सदन की कार्यवाही 24 फरवरी तक के लिए स्थगित कर दी गई। इस फैसले के विरोध में कांग्रेस विधायकों ने सदन में ही धरना शुरू कर दिया। वहीं, इस कार्रवाई के खिलाफ कांग्रेस आज सभी जिला मुख्यालयों पर विरोध प्रदर्शन कर रही है।

यह भी पढ़ें: विधानसभा में राम का नाम, कांग्रेस का अनशन! डोटासरा समेत 6 विधायक सस्पेंड, सड़कों पर गरजेगी पार्टी

यह भी पढ़ें: फिर मंडराया खतरा! जेल से आया जान से मारने का फरमान, सीएम भजनलाल शर्मा निशाने पर?

Tags :
Congress MLAs Allergy IssueCongress Protest in AssemblyDoctors Called in AssemblyGovind Dotasara On BJPLeader of Opposition tikaram jullyNew Carpet Controversy Rajasthanpcc chief govind singh dotasaraRajasthan Assembly Budget SessionRajasthan Assembly Session NewsRajasthan Political Newsइंदिरा गांधी टिप्पणी विवादकांग्रेस विधायकों को एलर्जीराजस्थान राजनीतिराजस्थान राजनीति समाचारराजस्थान विधानसभा बजट सत्रविधानसभा नया कारपेट विवादविधानसभा में हंगामा
Next Article