राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

राजस्थान विधानसभा में हंगामे की असली वजह? मंत्री पटेल बोले..."कांग्रेस खुद अपने नेता को चुप करा रही!"

राजस्थान विधानसभा में जारी गतिरोध को लेकर संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने बड़ा बयान दिया है।
05:27 PM Feb 26, 2025 IST | Rajesh Singhal

Rajasthan Assembly Budget Session 2025: राजस्थान विधानसभा में जारी गतिरोध को लेकर संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने बिना नाम लिए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा को 'पलटूराम' कहकर निशाने पर लिया। मंत्री पटेल ने आरोप लगाया कि विधानसभा और कांग्रेस पार्टी दोनों एक व्यक्ति की वजह से हाईजैक हो गए हैं। उनका इशारा सीधा-सीधा डोटासरा की ओर था।

राजस्थान विधानसभा में जारी गतिरोध पर संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने बड़ा बयान दिया। उन्होंने बिना नाम लिए कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा पर निशाना साधते हुए कहा कि एक नेता अपनी सियासी (Rajasthan Assembly Budget Session 2025) रोटियां सेंकने के लिए पूरे सदन को बंधक बना रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की अंदरूनी खींचतान के कारण ही यह संकट खड़ा हुआ है।

एक नेता की साजिश...

पटेल ने कहा कि कांग्रेस में एक नेता दिल्ली में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए इस गतिरोध को बढ़ा रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली को सदन में बोलने से रोकने के लिए यह साजिश रची गई। पटेल ने कहा, "वे चाहते तो पहले नेता प्रतिपक्ष को बोलने देते, फिर हंगामा कर सकते थे। लेकिन उनका असली मकसद कुछ और ही था।"पटेल ने साफ किया कि सरकार हमेशा से गतिरोध खत्म करने के पक्ष में रही है, लेकिन कांग्रेस खुद इस मुद्दे को सुलझाने के बजाय राजनीतिक लाभ लेने में लगी है। उन्होंने कहा कि यदि कांग्रेस के नेता आपस में बैठकर समाधान निकाल लें तो सरकार भी आगे सहयोग करने को तैयार है।

लेकिन उन्होंने आग में घी डाला...

पटेल ने यह भी कहा कि विधानसभा में समझौते के तहत डोटासरा को खेद प्रकट करना था, लेकिन उन्होंने उलटा भड़काऊ बयान दे दिया। "हमने सोचा था कि कांग्रेस नेतृत्व जिम्मेदारी से पेश आएगा, लेकिन उनके नेता खुद इस गतिरोध को और बढ़ाने में लगे हैं," पटेल ने कहा।

पटेल ने दोहराया कि सरकार चाहती है कि विधानसभा सुचारू रूप से चले और जनता के हित में फैसले लिए जाएं। लेकिन कांग्रेस केवल अपनी आंतरिक राजनीति के लिए सदन की कार्यवाही को बाधित कर रही है। उन्होंने कांग्रेस नेताओं से अपील की कि वे आपसी मतभेदों को सुलझाकर सदन में चर्चा करें, ताकि जनता के महत्वपूर्ण मुद्दों पर निर्णय लिए जा सकें।

यह भी पढ़ें: राजस्थान विधानसभा में हंगामा! स्पीकर देवनानी फूट-फूटकर रोए, बोले- ऐसा अपमान कभी नहीं सहा..

यह भी पढ़ें: “हार्ट अटैक बना साइलेंट किलर!” गहलोत ने जताई चिंता… ‘जल्द कड़े कदम नहीं उठाए तो परिणाम भयंकर होंगे’

Tags :
Congress controversyCongress internal conflictCongress Leader Tikaram JulieDotasra and Jogaram Patelgovind singh dotasraIndira Gandhi Remark ControversyLeader of Opposition Tikaram Julieminister jogaram patelPolitical StatementsRajasthan Assembly Budget Session 2025Rajasthan Assembly Deadlock Newsइंदिरा गांधी टिप्पणी विवादकांग्रेस आंतरिक कलहकानून मंत्री जोगाराम पटेलगोविंद सिंह डोटासराजोगाराम पटेल पर गोविंद सिंह डोटासरानेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूलीभाजपा बनाम कांग्रेसराजनीतिक बयानबाजीराजस्थान विधानसभा बजट सत्रविधानसभा में हंगामा
Next Article