राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

विधानसभा में बवाल! सांगानेर कांस्टेबल रेप केस पर नेता प्रतिपक्ष ने उठाए सवाल, स्पीकर ने बंद कराया माइक

राजस्थान विधानसभा में मंगलवार (11 मार्च) को सांगानेर कांस्टेबल रेप कांड को लेकर जबरदस्त हंगामा हुआ।
02:51 PM Mar 11, 2025 IST | Rajesh Singhal
featuredImage featuredImage

Rajasthan Assembly Budget Session 2025: राजस्थान विधानसभा में मंगलवार (11 मार्च) को सांगानेर कांस्टेबल रेप कांड को लेकर जबरदस्त हंगामा हुआ। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने इस मुद्दे को उठाते हुए सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री के खुद के विधानसभा क्षेत्र में अपराध बेलगाम हो चुके हैं और पुलिस अपराधियों को संरक्षण दे रही है। जूली ने कहा, "जब रक्षक ही भक्षक बन जाएं, तो आम जनता किससे न्याय की उम्मीद करे? यह सरकार महिलाओं की सुरक्षा देने में पूरी तरह विफल रही है।"

उनकी इस तीखी टिप्पणी के बाद सत्ता पक्ष में हलचल मच गई। (Rajasthan Assembly Budget Session 2025) जैसे ही जूली ने सरकार को घेरना शुरू किया, उनका माइक बंद कर दिया गया। इस पर कांग्रेस विधायकों ने जबरदस्त विरोध जताया और सदन में जमकर नारेबाजी की। विपक्ष ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार महिला सुरक्षा के नाम पर सिर्फ खोखले दावे कर रही है और असल में अपराधियों को संरक्षण दिया जा रहा है।

 ‘भाजपा राज में कानून-व्यवस्था ध्वस्त’

इस मुद्दे पर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी सरकार पर हमलावर हो गए। उन्होंने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राजस्थान में कानून-व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है। उन्होंने कहा, "महिला सुरक्षा के दावे करने वाली भाजपा सरकार में महिलाएं सबसे ज्यादा असुरक्षित हैं। अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि अब पुलिसकर्मी ही महिलाओं का शोषण करने लगे हैं।"

गहलोत ने सवाल किया कि आखिर भाजपा की डबल इंजन सरकार महिलाओं को सुरक्षा क्यों नहीं दे पा रही है? उन्होंने कहा कि जब प्रदेश की राजधानी जयपुर में ही महिलाओं के खिलाफ ऐसे अपराध हो रहे हैं, तो फिर बाकी जिलों में हालात कैसे होंगे?

 कांग्रेस ने कहा ‘कानून का मजाक’

वहीं, इस पूरे मामले में गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने सरकार की ओर से सफाई दी। उन्होंने कहा कि पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी कांस्टेबल भागाराम को निलंबित कर गिरफ्तार कर लिया है। सरकार किसी भी दोषी को बख्शने के मूड में नहीं है और इस केस में फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई कराई जाएगी।

लेकिन कांग्रेस इस सफाई से संतुष्ट नहीं दिखी। कांग्रेस प्रवक्ता सुनीता भाटी ने कहा कि सरकार केवल ‘डैमेज कंट्रोल’ कर रही है, लेकिन असल में भाजपा राज में कानून-व्यवस्था मजाक बनकर रह गई है। उन्होंने कहा, "अगर सरकार की मंशा सही होती, तो यह अपराध होता ही नहीं। सरकार को यह जवाब देना चाहिए कि पुलिस डिपार्टमेंट में आखिर कौन ऐसे अपराधियों को संरक्षण दे रहा है?"

क्या है सांगानेर रेप केस?

जयपुर के सांगानेर इलाके में महिला दिवस (8 मार्च) के दिन थाने में तैनात कांस्टेबल भागाराम ने एक गर्भवती दलित महिला के साथ रेप किया। आरोपी महिला को बयान दर्ज कराने के बहाने घर से ले गया और उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया। इस दौरान महिला का तीन साल का बेटा भी मौजूद था।

पीड़िता के पति ने मामले की शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी कांस्टेबल को निलंबित कर गिरफ्तार कर लिया। लेकिन इस घटना ने भाजपा सरकार के महिला सुरक्षा को लेकर किए जा रहे दावों की पोल खोलकर रख दी है।

सियासत गरम, भाजपा-कांग्रेस आमने-सामने

इस घटना ने राजस्थान की राजनीति को गरम कर दिया है। जहां कांग्रेस इसे भाजपा सरकार की विफलता करार दे रही है, वहीं भाजपा इसे कांग्रेस की सियासी चाल बता रही है। कांग्रेस ने मांग की है कि इस केस की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में कर जल्द से जल्द आरोपी को सख्त सजा दी जाए। दूसरी ओर, भाजपा प्रवक्ताओं का कहना है कि कांग्रेस सिर्फ मुद्दे को भटकाने की कोशिश कर रही है और इस मामले को राजनीतिक रंग दिया जा रहा है।

सदन में इस मुद्दे को लेकर बहस अभी जारी है और आने वाले दिनों में यह मामला और बड़ा राजनीतिक विवाद बन सकता है।

यह भी पढ़ें: Rajasthan: राजस्थान विधानसभा में पुलिस को लेकर क्यों हुई बहस? वीक ऑफ पर क्या बोले मंत्री?

यह भी पढ़ें:  राजस्थान विधानसभा में हंगामा! देवनानी का गुस्सा सातवें आसमान पर, कागज फेंककर दिया बड़ा बयान

Tags :
Ashok GehlotAssembly Speaker Vasudev DevnaniAssembly UproarJaipur Crime Newsjaipur latest newsjaipur latest news in hindiPolice Constable Rape Case RajasthanPolice Misconduct IndiaRajasthan Assembly Budget Session 2025rajasthan government newsRajasthan Political ControversySanganer Rape Case Newsजयपुर क्राइम न्यूजटीकाराम जूली नेता प्रतिपक्षनेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूलीभारत में पुलिस कदाचारराजस्थान कानून व्यवस्थाराजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानीराजस्थान विधानसभा बजट सत्रसांगानेर रेप केस