• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

‘पाकिस्तानी कहकर मेरी अस्मिता पर वार!’....बीजेपी विधायक के बयान से भड़के रफीक खान, सदन में बवाल

 राजस्थान विधानसभा में दो दिन पहले हुए विवाद ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है।
featured-img

Rajasthan Assembly Budget Session 2025: राजस्थान विधानसभा में दो दिन पहले हुए विवाद ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है। बहस के दौरान भारतीय जनता पार्टी के विधायक गोपाल शर्मा ने कांग्रेस मुख्य सचेतक और जयपुर की आदर्श नगर विधानसभा सीट से विधायक रफीक खान को ‘पाकिस्तानी’ कह दिया। इस टिप्पणी ने सदन में तीखी बहस को जन्म दिया और कांग्रेस ने इसका कड़ा विरोध दर्ज कराया।

अब इस मुद्दे पर रफीक खान ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए इसे “निंदनीय और मर्यादा के खिलाफ” करार दिया है। उनका कहना है कि यह न केवल व्यक्तिगत अपमान है, बल्कि लोकतांत्रिक मूल्यों पर भी सीधा प्रहार है। (Rajasthan Assembly Budget Session 2025) कांग्रेस इस टिप्पणी को लेकर आक्रामक हो गई है और बीजेपी पर सांप्रदायिक राजनीति करने का आरोप लगा रही है। इस बयानबाजी के बाद राजस्थान की राजनीति में हलचल तेज हो गई है, जहां विपक्ष और सत्ता पक्ष के बीच टकराव और बढ़ने की संभावना है।

सदन में गरिमा का सवाल

राजस्थान विधानसभा में बीजेपी विधायक गोपाल शर्मा द्वारा कांग्रेस विधायक रफीक खान को 'पाकिस्तानी' कहे जाने पर विवाद बढ़ता जा रहा है। इस टिप्पणी को लेकर कांग्रेस ने कड़ा विरोध जताया है। खुद रफीक खान ने इस बयान को "निंदनीय और मर्यादा के खिलाफ" बताया है। उनका कहना है कि सदन में उनके व्यक्तित्व का चीर हरण करने की कोशिश की गई, जो बेहद आपत्तिजनक है। उन्होंने मांग की कि ऐसे मामलों पर गंभीरता से चर्चा होनी चाहिए ताकि भविष्य में कोई भी विधायक इस तरह की अमर्यादित टिप्पणी करने की हिम्मत न करे।

सचिन पायलट का बीजेपी पर पलटवार

राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने भी इस विवाद पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा, "विधानसभा में बीजेपी विधायक गोपाल शर्मा द्वारा कांग्रेस के सचेतक रफीक खान जी के लिए की गई टिप्पणी बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।" उन्होंने कहा कि सरकार की नीतियों पर सवाल उठाना विपक्ष का अधिकार है, लेकिन भाजपा अपनी विफलताओं से इतनी डरी हुई है कि कांग्रेस नेताओं का अपमान करने की कोशिश कर रही है। उन्होंने इस घटना को लोकतांत्रिक मूल्यों का अपमान बताया।

'गाली गलौज पार्टी' से और क्या उम्मीद करें?

राजस्थान कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने भी इस मामले पर कड़ी आपत्ति जताई। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, "नफरत और हिंसा के अलावा 'गाली गलौज पार्टी' से क्या अपेक्षा की जा सकती है? सदन के भीतर भाजपा विधायक गोपाल शर्मा द्वारा की गई अमर्यादित टिप्पणी बेहद शर्मनाक है।" उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी राजनीति और उनके विधायकों के हर लफ्ज़ में नफरत और हिंसा भरी होती है।

क्या होगा आगे?

इस विवाद के बाद अब देखना होगा कि बीजेपी इस पर क्या सफाई देती है और क्या विधानसभा में इस मुद्दे पर कोई कार्रवाई होती है। कांग्रेस ने बीजेपी को घेरते हुए इसे एक सोची-समझी रणनीति बताया, जबकि बीजेपी ने इसे अनावश्यक तूल देने की बात कही है।

यह भी पढ़ें: राजनीति या सिनेमा? सीएम भजनलाल ने मोदी को फेवरेट एक्टर बताया, कांग्रेस-आप ने कहा…‘अब ऑस्कर भी दिला दो’

यह भी पढ़ें: “योजना ठप, सपने ध्वस्त!” कांग्रेस का सरकार पर हमला… छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ कब तक?

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो