राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

राजस्थान में लव-जिहाद करने वाले सावधान! सरकार ला रही है धर्मांतरण कानून...कितने साल की होगी जेल?

राजस्थान विधानसभा में बजट सत्र 2025 का आज 3 फरवरी को दूसरा दिन हंगामेदार रहा।
02:02 PM Feb 03, 2025 IST | Rajesh Singhal

Rajasthan Assembly Budget Session 2025:राजस्थान विधानसभा में बजट सत्र 2025 का आज 3 फरवरी को दूसरा दिन हंगामेदार रहा। राजस्‍थान बजट 19 फरवरी 2025 को होगी। बजट सत्र में सोमवार को प्रश्नकाल शुरू होते ही कांग्रेस विधायक चेतन पटेल के अतिवृष्टि से प्रभावित फसल खराबे से जुड़े सवाल पर जोरदार बहस हुई। (Rajasthan Assembly Budget Session 2025)कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा की अनुपस्थिति में ग्रामीण विकास राज्य मंत्री ओटाराम देवासी के जवाब पर विपक्ष ने आपत्ति जताई।

मंत्री की अनुपस्थिति पर कांग्रेस ने उठाया सवाल

कांग्रेस विधायक गोविंद सिंह डोटासरा ने कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा की अनुपस्थिति पर तीखा तंज कसा, जिससे सदन में हंगामा मच गया। विपक्ष ने मंत्री के जवाब को अधूरा और संतोषजनक न मानते हुए आपत्ति जताई। विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने नोकझोंक पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सदन में शांति बनाए रखने के निर्देश दिए।

धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध विधेयक 2025 

राजस्थान विधानसभा में 'राजस्थान विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध विधेयक 2025' पेश किया गया, जिसमें जबरन या धमकी देकर धर्म परिवर्तन करवाने पर कड़ी सजा का प्रावधान किया गया है। इस विधेयक में 'लव जिहाद' पर भी कड़े प्रावधान किए गए हैं, जिसमें धर्म परिवर्तन के उद्देश्य से विवाह करने पर ऐसे विवाह को रद्द किया जा सकता है और दोषी को सजा दी जाएगी।

औद्योगिक प्लॉट आवंटन पर सवाल

निर्दलीय विधायक यूनुस खान ने विधानसभा में औद्योगिक प्लॉटों के खाली पड़े होने का मुद्दा उठाया, जिससे स्थानीय औद्योगिक विकास में रुकावट आ रही थी। उद्योग मंत्री राज्यवर्धन राठौड़ ने जवाब देते हुए आश्वासन दिया कि औद्योगिक क्षेत्र का विकास किया जाएगा और आवश्यकता पड़ने पर क्लस्टर मॉडल पर प्लॉट विकसित किए जाएंगे।

 मंत्री की अनुपस्थिति पर विपक्ष नाराज

कांग्रेस विधायक चेतन पटेल ने पीपलदा क्षेत्र में अतिवृष्टि से हुई फसल क्षति को लेकर सवाल उठाया। यह सवाल कृषि और आपदा राहत मंत्री किरोड़ीलाल मीणा से संबंधित था, लेकिन जवाब ग्रामीण विकास राज्य मंत्री ओटाराम देवासी ने दिया। इससे विपक्ष ने नाराजगी व्यक्त की और मंत्री की अनुपस्थिति को लेकर विरोध जताया।

यह भी पढ़ें: सूर्य नमस्कार है जरूरी.. फिर क्यों कॉन्ट्रोवर्सी? जानिए क्यों सूर्य नमस्कार के विरोध में हैं मुस्लिम संगठन

यह भी पढ़ें:धौलपुर में गजब घटनाक्रम! SP ने 5 घंटे थाने में बिठाए 2 परिवहन निरीक्षक…ऊपर से दखल हुई तो छोड़ा

Tags :
Anti-Conversion BillAnti-Conversion Bill in RajasthanBhajan Lal governmentBJP सरकारBudget Session 2025Love JihadRajasthan Assembly Budget SessionRajasthan Assembly Budget Session 2025Rajasthan Budget Session 2025Religious ControversyReligious controversy in Rajasthanधर्मांतरण विरोधी बिलभजनलाल सरकारराजस्थान विधानसभा बजट सत्रराजस्थान विधानसभा सत्र 2025लव जिहाद शादियाँ
Next Article