राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

सियासी हलचल के बीच विधानसभा में ब्रेक, मगर 21 मार्च तक पारित होंगे अहम बिल...जानिए पूरी लिस्ट!

बजट सत्र 2025 की कार्यवाही को लेकर विधानसभा में अहम बैठक हुई, जिसमें आगामी विधायी कार्यों की रूपरेखा तय की गई।
11:57 AM Mar 14, 2025 IST | Rajesh Singhal

Rajasthan Assembly Budget Session 2025: राजस्थान की राजनीति में इन दिनों हलचल तेज है। बजट सत्र 2025 की कार्यवाही को लेकर विधानसभा में अहम बैठक हुई, जिसमें आगामी विधायी कार्यों की रूपरेखा तय की गई। इस बैठक में यह भी तय किया गया कि होली के अवसर पर 13 से 18 मार्च तक विधानसभा की कार्यवाही स्थगित रहेगी। (Rajasthan Assembly Budget Session 2025) विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी की अध्यक्षता में हुई कार्य सलाहकार समिति की इस बैठक में मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया, जिसमें 12 से 21 मार्च तक के सत्र की विस्तृत योजना रखी गई। अब देखना होगा कि इस सत्र में किन अहम मुद्दों पर चर्चा होगी और कौन-कौन से विधेयक पारित किए जाएंगे।

होली पर 6 दिन का अवकाश

बैठक में यह तय किया गया कि होली के अवसर पर विधानसभा में 13 मार्च से 18 मार्च तक कुल 6 दिन का अवकाश रहेगा। इस दौरान कोई भी विधायी कार्य नहीं होगा। अवकाश के बाद विधानसभा की कार्यवाही पुनः शुरू होगी और 21 मार्च तक महत्वपूर्ण विधेयकों को पारित करने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

राजस्थान भू-राजस्व (संशोधन) विधेयक 2025 होगा पारित

12 मार्च 2025 को ‘राजस्थान भू-राजस्व (संशोधन) विधेयक, 2025’ को विधानसभा में चर्चा के बाद पारित किया जाएगा। यह विधेयक भू-राजस्व से जुड़े प्रावधानों को और अधिक सुसंगत बनाने तथा विभिन्न प्रशासनिक प्रक्रियाओं को सरल करने के उद्देश्य से लाया गया है।

राज्य सरकार ने इस सत्र में कई महत्वपूर्ण विधेयकों को पारित करने का लक्ष्य रखा है। इनमें शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि और अधोसंरचना से जुड़े प्रस्ताव शामिल हैं। मुख्यमंत्री ने बजट सत्र में सरकार की नीतियों को स्पष्ट करते हुए कहा कि इस बार राज्य सरकार जनता के हित में कई बड़े फैसले लेने जा रही है, जिनमें कुछ ऐतिहासिक संशोधन भी शामिल होंगे।

विपक्ष की रणनीति... संभावित हंगामा

विधानसभा में जहां सरकार अपनी योजनाओं को लागू करने के लिए विधेयकों को पारित कराने की कोशिश करेगी, वहीं विपक्ष भी कई मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी कर रहा है। विपक्षी दलों ने बेरोजगारी, महंगाई, किसानों की समस्याओं और कानून-व्यवस्था के मुद्दों को लेकर सरकार से जवाब मांगने की रणनीति बनाई है। ऐसे में इस सत्र में तीखी बहस और हंगामे की संभावना जताई जा रही है।

राजनीतिक उठापटक के संकेत

राज्य विधानसभा का यह सत्र कई राजनीतिक घटनाक्रमों का भी गवाह बन सकता है। राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि कुछ विधायकों के दल-बदल करने की संभावना है, जिससे सत्ता पक्ष और विपक्ष के समीकरण प्रभावित हो सकते हैं।

जनता की नजर विधानसभा सत्र पर

बजट सत्र के दौरान राज्य के आम नागरिक भी सरकार के फैसलों पर नजर बनाए हुए हैं। विभिन्न विभागों के बजट प्रावधानों, नई योजनाओं और सरकारी नीतियों से जुड़े फैसले जनता के जीवन को सीधे प्रभावित करेंगे।

इस सत्र में पारित होने वाले विधेयक और राजनीतिक गतिविधियां राजस्थान की भविष्य की दिशा तय करेंगी। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि सरकार और विपक्ष के बीच की टकराहट किस ओर जाती है और कौन से महत्वपूर्ण फैसले इस सत्र में लिए जाते हैं।

15 अप्रैल से बदलेगा न्यायालयों का समय

राजस्थान हाईकोर्ट और अधीनस्थ न्यायालयों में 15 अप्रैल 2025 से ग्रीष्मकालीन समय-सारिणी लागू होगी।

राजस्थान हाईकोर्ट:

न्यायिक कार्य का समय सुबह 8:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक रहेगा।
मध्यांतर सुबह 10:30 बजे से 11:00 बजे तक होगा।
कार्यालय समय सुबह 7:30 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक रहेगा।

अधीनस्थ न्यायालयों:

न्यायिक कार्य सुबह 8:00 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक चलेगा।
पीठासीन अधिकारी सुबह 7:30 से 8:00 बजे और दोपहर 12:30 से 1:00 बजे तक अपने चेंबर में कार्य करेंगे।

यह भी पढ़ें: 100 करोड़ फूंक दिए, लेकिन IIFA में नहीं दिखा वो जलवा! जूली ने सरकार पर साधा निशाना!

यह भी पढ़ें: बजट पर गरजे CM भजनलाल! कांग्रेस की साजिश से खिलाड़ी भी नहीं बचे, RSS की ताकत पूरी दुनिया देख रही

Tags :
bhajan lal sharma rajasthan governmentHoli HolidaysRajasthan Assembly Bill 2025Rajasthan Assembly Budget SessionRajasthan Assembly Budget Session 2025Rajasthan Assembly HolidaysRajasthan High Courtअदालत समय परिवर्तनराजनीतिक समाचारराजनीतिक समाचार राजस्थानराजस्थान राजनीतिक समाचारराजस्थान विधानसभा अवकाशराजस्थान विधानसभा बजट 2025राजस्थान विधानसभा बजट सत्रराजस्थान हाईकोर्टहोली अवकाश
Next Article