Rajasthan By-Election 2024: राजस्थान में उपचुनाव मोड में BJP, दिल्ली पहुंचे दावेदारों के नाम...इन चेहरों पर लग सकता है दांव
Rajasthan By-Election 2024: हरियाणा और जम्मू-कश्मीर के बाद अब कुछ महीनों बाद देश का मिजाज फिर से चुनावी हो जाएगा जहां 2 राज्यों के विधानसभा चुनाव के साथ ही राजस्थान की 7 सीटों पर उपचुनाव होने हैं. वहीं हरियाणा की जीत से उत्साहित बीजेपी फिर से चुनावी मोड में है जहां राजस्थान की 7 सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए मंथन शुरू हो गया है. कांग्रेसी खेमे में जहां अभी बैठकों का दौर शुरू हुआ है लेकिन बीजेपी में सातों सीटों पर दावेदारों के नाम का पैनल दिल्ली पहुंच गया है.
बीते रविवार को राजधानी जयपुर में प्रदेश की 7 सीटों पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव की तैयारियों को लेकर बीजेपी कोर कमेटी की बैठक हुई और राजधानी से लेकर दिल्ली तक मंथन का दौर चला. बताया जा रहा है बीजेपी प्रदेश कोर कमेटी ने केंद्रीय आलाकमान को हर विधानसभा सीट के लिए तीन-तीन नामों का पैनल तैयार करके दिया है. वहीं राजनीतिक जानकारों का कहना है कि बीजेपी पिछले विधानसभा और लोकसभा चुनाव में हारे बड़े चेहरों पर उपचुनाव में दांव फिर खेल सकती है जिसके बाद कई चेहरों को लेकर चर्चा का बाजार गरम हो गया है.
पुराने चेहरों पर दांव खेलेगी बीजेपी!
बता दें कि प्रदेश की 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव को लेकर बीजेपी और कांग्रेस दोनों तैयारियों में जुट गई है जहां रविवार को मुख्यमंत्री आवास पर बीजेपी की कोर ग्रुप की बैठक हुई जिसमें सभी सात सीटों पर उम्मीदवारों को लेकर चर्चा हुई. बताया जा रहा है कि बीजेपी झुंझनू, खींवसर, चौरासी, देवली-उनियारा और सलूंबर जैसी सीटों पर पहले चुनाव हारे हुए बड़े चेहरों पर दांव खेल सकती है.
इसके अलावा विधानसभा और लोकसभा चुनावों में हारे हुए प्रत्याशियों की भी किस्मत खुल सकती है. ऐसे में डॉ सतीश पूनिया, खींवसर सीट से विधानसभा और लोकसभा चुनाव हार चुकी ज्योति मिर्धा, पूर्व मंत्री सुशील कटारा और देवली-उनियारा से पूर्व मंत्री प्रभु लाल सैनी जैसे नामों को लेकर चर्चाएं होने लगी है. हालांकि किभी भी नेता की ओर से चुनाव लड़ने के अभी तक कोई संकेत नहीं दिए गए हैं.
जयपुर से दिल्ली तक मंथन
वहीं इधर जयपुर में हुई कोर ग्रुप की बैठक के बाद दिल्ली में रविवार रात भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर प्रदेश की 7 सीटों के उपचुनावों को लेकर मंथन हुआ जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़, प्रभारी डॉ. राधा मोहन दास अग्रवाल सहित कई नेता शामिल हुए. इस मंथन के बाद जानकारी मिली कि बीजेपी आलाकमान ने सातों विधानसभा सीट के लिए कमर कसने का कहते हुए बूथ पर माइक्रो मैनेजमेंट की रणनीति बनाई है.
.