राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Rajasthan By-Election 2024: खींवसर में हार के बाद अधरझूल में RLP का भविष्य! क्या होगा बेनीवाल का प्लान?

Rajasthan By-Election Result 2024: खींवसर विधानसभा उपचुनाव के परिणाम न केवल जाटलैंड की राजनीति की दिशा तय करेंगे, बल्कि हनुमान बेनीवाल और उनकी पार्टी RLP  (राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी) के भविष्य पर भी बड़ा असर डालेंगे।(Rajasthan By-Election Result 2024) चुनाव प्रचार...
02:47 PM Nov 21, 2024 IST | Rajesh Singhal

Rajasthan By-Election Result 2024: खींवसर विधानसभा उपचुनाव के परिणाम न केवल जाटलैंड की राजनीति की दिशा तय करेंगे, बल्कि हनुमान बेनीवाल और उनकी पार्टी RLP  (राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी) के भविष्य पर भी बड़ा असर डालेंगे।(Rajasthan By-Election Result 2024) चुनाव प्रचार के दौरान बीजेपी, कांग्रेस और आरएलपी ने जाट समाज के वोट बैंक को साधने की पूरी कोशिश की, लेकिन सबसे बड़ी चुनौती हनुमान बेनीवाल के लिए थी। उनकी पत्नी कनिका बेनीवाल के चुनावी मैदान में उतरने से यह सिर्फ पार्टी का नहीं, बल्कि बेनीवाल परिवार की प्रतिष्ठा का भी सवाल बन गया है। नागौर से सांसद बनने के बाद बेनीवाल की पार्टी के पास एक भी विधानसभा सदस्य नहीं है, ऐसे में खींवसर की हार आरएलपी के लिए एक बड़ा झटका साबित हो सकती है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि इस हार का पार्टी के भविष्य पर क्या असर पड़ता है।

चुनाव प्रचार के दौरान बेनीवाल ने कही थी बड़ी बात

नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने चुनाव प्रचार के दौरान कहा था, "यदि हम यह चुनाव हार गए तो आरएलपी का एक भी सदस्य विधानसभा में नहीं होगा और लोग कहेंगे आरएलपी साफ हो गई।" इस बयान से उनके लिए खींवसर विधानसभा उपचुनाव की अहमियत और भी बढ़ गई है। वहीं, उनके विरोधी रेवंत राम डांगा ने भी चुनावी माहौल में अपनी पूरी ताकत झोंक दी, जिससे मुकाबला और भी रोमांचक हो गया।

रेवंतराम डांगा की चुनौती

रेवंत राम डांगा, जो पहले हनुमान बेनीवाल के करीबी सहयोगी रहे थे, ने 2023 विधानसभा चुनाव में बेनीवाल को कड़ी टक्कर दी थी। डांगा ने बीजेपी से चुनाव लड़ा था और जीत तो नहीं पाई, लेकिन महज 2059 वोटों के अंतर से हार गए थे। अब डांगा ने आरएलपी की उम्मीदवार कनिका बेनीवाल को हराकर पहली बार विधानसभा पहुंचने की उम्मीद जताई है।

पारंपरिक सीट बचाने की चुनौती

हनुमान बेनीवाल का परिवार एक राजनीतिक घराने से आता है, और उनकी विरासत 47 साल पुरानी है। उनके पिता रामदेव बेनीवाल दो बार विधायक रहे हैं और खींवसर सीट का राजनीतिक इतिहास उनके परिवार से जुड़ा हुआ है। 2008 में परिसीमन के बाद यह सीट खींवसर के नाम से पहचान बनाई, और बेनीवाल भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर पहली बार विधानसभा पहुंचे थे। अब यह देखना होगा कि उनकी पारंपरिक सीट पर इस उपचुनाव में क्या परिणाम सामने आता है।

यह भी पढ़ें: डोटसरा की सीक्रेट लिस्ट में किसका नाम! उपचुनाव के नतीजों आए…और इन नेताओं पर गिरेगी गाज!

Tags :
Election Results 2024HanumanBeniwalJat Politicskanika beniwalKhimsarByElectionPoliticalDramarajasthan by election 2024Rajasthan NewsRajasthan PoliticsRajasthanPolitics NewsRLPRLP Supportखींवसरखींवसर उपचुनाव परिणामराजस्थान उपचुनाव
Next Article