• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

"हमारे ऊपर फेंका सीवरेज का गंदा पानी..." खाचरियावास का आरोप, मुख्यमंत्री को दी सीधी चेतावनी

पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस नेताओं पर गंदा पानी डालने का आरोप लगाया है।
featured-img

Pratap Singh Khachariyawas: राजस्थान में कांग्रेस के धरना प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ता पर सीवरेज का गंदा पानी फेंकने का गंभीर आरोप लगा है। (Pratap Singh Khachariyawas) यह आरोप पूर्व मंत्री कांग्रेस नेता प्रताप सिंह खाचरियावास ने लगाया है। उनका कहना है कि अब तो भाजपा ने पाप के सभी रिकॉर्ड ही तोड़ दिए हैं। आखिर क्या है पूरा माजरा... तफ्सील से समझिए

'कांग्रेस नेताओं पर डाला सीवरेज का पानी'

पूर्व मंत्री कांग्रेस नेता प्रताप सिंह खाचरियावास का कहना है कि जयपुर में कांग्रेस के प्रदर्शन के दौरान नेता-कार्यकर्ताओं पर सीवरेज का गंदा पानी डाला गया। यह गंदा पानी कांग्रेस नेताओं पर क्यों फेंका गया? कांग्रेस  नेताओं पर गंदा पानी फेंकने के निर्देश किसने दिए? अगर यह निर्देश मुख्यमंत्री ने दिए हैं, तो अब पूरे राजस्थान में उनका घेराव किया जाएगा। अब तो भाजपा सरकार ने पाप के सारे रिकॉर्ड ही तोड़ दिए हैं।

कल वाटर कैनन से की गई थी बौछार 

यह मामला कल का है, जब कांग्रेस की ओर से मोदी सरकार के खिलाफ जयपुर में शहीद स्मारक पर धरना दिया गया। धरने के बाद कांग्रेस नेताओं की अगुवाई में कांग्रेस कार्यकर्ता राजभवन की ओर कूच करने लगे। मगर पुलिस- प्रशासन ने बैरिकेड लगाकर उन्हें आगे नहीं जाने दिया। इस बीच कांग्रेस नेता-कार्यकर्ता आगे बढ़ने की कोशिश करने लगे तो उन्हें रोकने के लिए वाटर कैनन से पानी डाला गया। कांग्रेस का आरोप है कि यह पानी सीवरेज का गंदा पानी था।

अब बंगला नंबर 8 का होगा घेराव !

कांग्रेस नेता प्रताप सिंह खाचरियावास का कहना है कि कांग्रेस नेताओं पर सीवरेज का गंदा पानी की घटना बेहद गंभीर है। इसके विरोध में मुख्यमंत्री का घेराव किया जाएगा। इधर, बताया जा रहा है कि कांग्रेस की ओर से जयपुर में सिविल लाइंस स्थित बंगला नंबर 8 के घेराव की तैयारी भी की जा रही है। सिविल लाइंस बंगला नंबर 8 मुख्यमंत्री का सरकारी आवास है।

यह भी पढ़ें: जयपुर में कांग्रेस का हल्ला बोल, डोटासरा ने कहा- मोदी का मूल मंत्र लूटो और खाओ, जूली बोले- हजार बार लेंगे बाबा साहब का नाम

यह भी पढ़ें: "हम उद्योगपतियों के विरोधी नहीं हैं..." पायलट ने बताया कि कांग्रेस क्यों कर रही अडानी का विरोध?

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो