राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Tonk: 'मंत्रियों के घर का सामान तुड़वाओ, हम चंदा कर 50 लाख  दे देंगे' समरावता में भाजपा पर बरसे प्रहलाद गुंजल

कांग्रेस नेता थप्पड़ कांड के 18 दिन बाद टोंक के समरावता पहुंचे। जहां उन्होंने भजनलाल सरकार पर जमकर हमला बोला।
10:25 AM Dec 01, 2024 IST | Kamlesh Kumar Mahawer

Prahlad Gunjal Tonk: टोंक के देवली-उनियारा के समरावता गांव में विधानसभा उप चुनाव की वोटिंग के दौरान हुए थप्पड़ कांड को 18 दिन बीत चुके हैं। (Prahlad Gunjal Tonk) इस बीच भाजपा से कांग्रेस में शामिल हुए प्रहलाद गुंजल समरावता पहुंचे। इस दौरान उन्होंने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला। गुंजल ने कहा कि समरावता में राजस्थान पुलिस ने फिरंगियों की तरह डाका डाला।

'...तो हम सरकार को 50 लाख रु. दे देंगे'

कांग्रेस नेता प्रहलाद गुंजल टोंक के समरावता गांव पहुंचे, यह वही गांव है जहां विधानसभा उप चुनाव की वोटिंग के दौरान निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीना ने SDM को थप्पड़ मार दिया था। इसके बाद गांव में जमकर बवाल हुआ। इस घटना के 18 दिन बाद प्रहलाद गुंजल समरावता पहुंचे। उन्होंने गांव में चौपाल लगाई और भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला। गुंजल ने कहा कि पुलिस ने फिरंगियों की तरह घरों में डाका डाला। बहन-बेटियों से धक्का मुक्की की। इस अपमान की कीमत सरकार 50 लाख रुपए आंकती है क्या? गुंजल ने कहा- मंत्रियों के घर का सामान तुड़वाओ, हम चंदा करके सरकार को 50 लाख रुपए दे देंगे।

'जुल्म करने वालों पर कार्रवाई क्यों नहीं?'

कांग्रेस नेता प्रहलाद गुंजल ने ग्रामीणों की पीड़ा सुनने के बाद कहा कि मंत्री जवाहर सिंह बेढम और डॉ. किरोडी लाल मीणा ग्रामीणों को 50 लाख रुपए की सहायता देने का आश्वासन देकर चले गए। मगर गांव वालों पर जुल्म करने वालोंं पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है। पुलिस ने गरीब लोगों के मकानों में घुसकर पिटाई कर दी और फिर 50 लाख रुपए देने की बात कर रहे हैं। यही रुपए समरावता गांव के ग्रामीण मंत्रियों को देने को तैयार हैं, उनके मकान में तोड़फोड़ कर लेने दी जाए।

अब न्याय के लिए महापंचायत- गुंजल

कांग्रेस नेता प्रह्लाद गुंजल ने कहा कि जिस एसडीएम ने आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन कर दबाव बनाकर वोट डलवाए, उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है। मुख्यमंत्री को इसमें कार्रवाई करनी चाहिए। दोषी अफसरों से लेकर वाहनों को आग लगाने, बेगुनाहों को पीटने वालों पर कार्रवाई करनी चाहिए। गुंजल ने कहा इस मामले में पार्टी के वरिष्ठ लोगों से वार्ता कर एक सप्ताह बाद वापस समरावता आएंगे और उचित न्याय दिलवाने के लिए महापंचायत कर धरना दिया जाएगा। गुंजल ने मामले की न्यायिक जांच और ग्रामीणों को हुए नुकसान की भरपाई की मांग की।

यह भी पढ़ें: Rajasthan: लव जिहाद रोकने के लिए कड़े कानून! भजनलाल शर्मा की कैबिनेट मीटिंग में लिया गया फैसला

यह भी पढ़ें: सीकर ऑनर ​​किलिंग केस में मौत की सजा!बेटी को प्रेमी से बात करते पकड़ने पर युवक की हत्‍या कर शव फेंका

Tags :
naresh meena attacked on sdmnaresh meena deoli uniaranaresh meena slap sdmPrahlad Gunjal TonkRajasthan NewsTonk newsकांग्रेस नेता प्रहलाद गुंजलटोंक न्यूजनरेश मीना थप्पड़ कांड़नरेश मीना देवली उनियारानरेश मीना न्यूजरराजस्थान न्यूज
Next Article