राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Tonk: टोंक थप्पड़ कांड में नरेश मीना की रिहाई, नुकसान की भरपाई की मांग, 29 को होगी महापंचायत

टोंक थप्पड़ कांड फिर गरमा रहा है। इस मामले में 29 दिसंबर को नगरफोर्ट में महापंचायत बुलाई गई है।
03:24 PM Dec 27, 2024 IST | Kamlesh Kumar Mahawer

Prahlad Gunjal On Naresh Meena: राजस्थान में विधानसभा उप चुनाव के दौरान टोंक में हुए थप्पड़ कांड में नरेश मीना की रिहाई की मांग तेज हो गई है।(Prahlad Gunjal On Naresh Meena) अब इस मामले में 29 दिसम्बर को नगरफोर्ट में महापंचायत बुलाई गई है। कांग्रेस नेता प्रहलाद गुंजल का कहना है कि इस मामले को लेकर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष डोटासरा भी गंभीर हैं। गुंजल का कहना है कि समरावता कांड में गिरफ्तार हुए लोगों की रिहाई के साथ दोषी अफसरों पर कार्रवाई होनी चाहिए।

नरेश की रिहाई के लिए 29 को महापंचायत

टोंक के नरेश मीना थप्पड़ कांड में अब 29 दिसम्बर को नगरफोर्ट में महापंचायत बुलाई गई है। महापंचायत के लिए समरावता संघर्ष समिति के पदाधिकारी और कांग्रेस नेता प्रह्लाद गुंजल तैयारियों को अंतिम रुप देने में जुटे हैं। बीती रात पूर्व विधायक गुंजल ने सोप कस्बे के बस स्टैंड पर ग्रामीणों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक ली। इस दौरान गुंजल ने 29 दिसम्बर को नगरफोर्ट में प्रस्तावित सर्व समाज की बैठक में शामिल होने के लिए निमंत्रण दिया।

SDM पर कार्रवाई क्यों नहीं की गई- गुंजल

प्रहलाद गुंजल ने कहा कि कांग्रेस सरकार के अन्याय और दमनकारी नीति के खिलाफ खड़ी है।  समरावता प्रकरण पर पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास सहित कई कांग्रेस नेता सरकार के खिलाफ आवाज उठा चुके है। प्रदेशाध्यक्ष गोविंद डोटासरा भी इस मुद्दे पर गंभीर हैं। अब 29 दिसंबर को नगरफोर्ट में बड़ी महापंचायत होगी। गुंजल ने कहा कि लोगों के खिलाफ तो सरकार ने रातों रात फिरंगी सरकार की तरह एकतरफा कार्रवाई कर दी, लेकिन संविधान के खिलाफ जाकर जबरन वोट डलवाने वाले मालपुरा SDM पर कार्यवाही क्यों नही की गई?

नुकसान की भरपाई, न्यायिक जांच की मांग

प्रहलाद गुंजल ने कहा कि समरावता में ग्रामीणों को घरों में घुसकर मारा-पीटा गया, आगजनी हुई। मगर अभी तक सरकार ने ग्रामीणों के नुकसान की भरपाई नहीं की। राजस्थान की भजनलाल सरकार ने लोगों के प्रति कोई सहानुभूति नहीं दिखाई। गुंजल ने कहा कि संघर्ष समिति इस मामले में ग्रामीणों को हुए नुकसान की भरपाई के साथ मामले की हाईकोर्ट के सिटिंग जज से न्यायिक जांच कराने की मांग भी कर रही है।

उप चुनाव में हुआ था थप्पड़ कांड

टोंक के देवली उनियारा में विधानसभा उप चुनाव के दौरान समरावता गांव में निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीना ने SDM को थप्पड़ मार दिया था। नरेश ने SDM पर मतदान के बहिष्कार के निर्णय के बावजूद ग्रामीणों से जबरन वोट डलवाने का आरोप लगाया। इसके बाद समरावता गांव में आगजनी-पथराव सहित काफी उपद्रव हुआ। इस मामले में नरेश मीना अभी जेल में बंद हैं। 4 जनवरी को इस मामले में कोर्ट में सुनवाई है।

यह भी पढ़ें: Kota: कैथून में सड़क पर आया परिवार का संपत्ति विवाद...जमकर चली लाठियां, वीडियो वायरल

यह भी पढ़ें: पूर्व PM मनमोहन सिंह की झीलों के शहर से जुड़ीं याद...उदयपुर में की थी ब्रिटेन के पूर्व PM टोनी ब्लेयर से मुलाकात

Tags :
Congress leader Prahlad Gunjalnaresh meena controversynaresh meena deoli uniaranaresh meena sdm thappad kandNaresh Meena slap casepcc chief govind singh dotasaraPrahlad Gunjal On Naresh MeenaRajasthan CongressRajasthan Newsकांग्रेस नेता प्रहलाद गुंजलनरेश मीना थप्पड़ कांड़ टोंक
Next Article