गहलोत के 'बंटोगे तो कटोगे' पर राठौड़ का पलटवार! 'एक रहोगे तो सेफ रहोगे' में दिक्कत क्या?
Political War Over 'Bantoge to Katoge: देशभर में 'बंटोगे तो कटोगे' नारे पर सियासी घमासान तेज हो गया है। कांग्रेस जहां इस नारे को लेकर आपत्ति जता रही है, वहीं बीजेपी ने कांग्रेस के ऐतराज पर सवाल खड़े कर दिए हैं। (Political War Over 'Bantoge to Katoge)पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के इस बयान पर बीजेपी अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कड़ा पलटवार करते हुए कहा कि बांटने की राजनीति तो कांग्रेस ने की है। अब 'एक रहोगे तो सेफ रहोगे' जैसे एकता के संदेश से उन्हें परेशानी क्यों हो रही है?
राठौड़ ने उपचुनाव में सभी सीटें जीतने का भरोसा जताते हुए कहा कि बीजेपी का सदस्यता अभियान तेजी से आगे बढ़ रहा है, जिसमें 82 लाख सदस्य बनाए जा चुके हैं। उन्होंने यह भी दावा किया कि जल्द ही सदस्यता का लक्ष्य पूरा कर लिया जाएगा। सियासत की इस गर्माहट ने दोनों दलों के बीच मतभेद को और गहरा कर दिया है।
'एक रहोगे तो सेफ रहोगे' से ऐतराज क्यों?
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि 'एक रहोगे तो सेफ रहोगे' नारे से कांग्रेस को क्यों ऐतराज है, यह समझ से परे है। उन्होंने कांग्रेस के बंटवारे की राजनीति को याद करते हुए आरोप लगाया कि कांग्रेस ने देश को पहले भी बांटा और आज भी धर्म के आधार पर विभाजन की राजनीति कर रही है।बीजेपी नेता ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमेशा 140 करोड़ भारतीयों को अपना परिवार माना है, जबकि कांग्रेस तुष्टिकरण की राजनीति करती रही है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि बीजेपी के लिए सभी समान हैं और किसी भी तरह की नफरत या भेदभाव नहीं है।
राठौड़ ने पूछा.. 'एक रहोगे तो सेफ रहोगे' से कांग्रेस को परेशानी क्यों?
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि "एक रहोगे तो सेफ रहोगे" नारे से कांग्रेस को क्या परेशानी है? उन्होंने कहा कि अशोक गहलोत और उनकी पार्टी को यह समझना चाहिए कि कांग्रेस ने ही आजादी से पहले देश को बांटा था और आज भी धर्म के आधार पर समाज में भेदभाव की राजनीति कर रही है। राठौड़ ने प्रधानमंत्री मोदी के इस नारे का समर्थन करते हुए कहा कि इसमें कोई गलत बात नहीं है, "हमारा नजरिया स्पष्ट है - एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे।"
राठौड़ ने गहलोत पर कटाक्ष करते हुए राजस्थान में हुई एक घटना का जिक्र किया, जहां एक विशेष व्यक्ति ने गहलोत की मौजूदगी में कहा था कि "हम सड़क पर आ जाएंगे तो गजब हो जाएगा," लेकिन गहलोत ने उस वक्त कुछ नहीं कहा। राठौड़ ने सवाल किया कि उस खामोशी का क्या मतलब था? क्या गहलोत को उस समय बोलना चाहिए था?
कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चुनावी नारे "बंटोगे तो कटोगे" पर आपत्ति जताई थी और चुनाव आयोग से सवाल किए थे। गहलोत ने कहा था कि "एक रहोगे तो सेफ रहोगे" जैसे नारे पर चुनाव आयोग कोई कार्रवाई क्यों नहीं कर रहा?
उपचुनाव में सभी 7 सीटों पर जीत सुनिश्चित
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने उपचुनाव के रुझानों पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि सभी सात सीटों पर भारतीय जनता पार्टी का विजय रथ चलता हुआ दिखाई दे रहा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि चाहे रुझान जो भी हों, परिणाम निश्चित रूप से बीजेपी के पक्ष में होंगे। राठौड़ का कहना था, "हमें इस बात में कोई संदेह नहीं है कि सभी सीटों पर बीजेपी का कमल खिलेगा।"
नरेश मीणा मामले पर राठौड़ का बयान
नरेश मीणा मामले को लेकर चल रहे विवाद पर राठौड़ ने कहा कि यह मामला न्यायिक जांच के दायरे में है, और कानून को अपना काम करने देना चाहिए। उन्होंने कहा, "निर्वाचन आयोग और पुलिस इस मामले पर काम कर रही हैं, और हमें इसमें हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए। हम चाहते हैं कि न्याय मिले।"
यह भी पढ़ें:
Naresh Meena: अब नरेश मीणा की रिहाई की उठी मांग, बूंदी से लेकर कोटा में सड़कों पर उतरे समर्थक –