राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

आज जयपुर आ रहे प्रधानमंत्री मोदी...राजस्थान के 21 जिलों में 'अच्छे दिनों' की करेंगे शुरुआत

PM मोदी आज जयपुर में PKC- ERCP प्रोजेक्ट का शिलान्यास करेंगे। इससे राजस्थान और एमपी के कई जिलों को फायदा होगा।
10:24 AM Dec 17, 2024 IST | Rajasthan First

PM Modi Visit Rajasthan: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जयपुर आ रहे हैं, पीएम मोदी जयपुर से राजस्थान के 21 दिनों में अच्छे दिनों की शुरुआत करेंगे। (PM Modi Visit Rajasthan) यह अच्छे दिन पीकेसी ईआरसीपी प्रोजेक्ट के जरिए आएंगे, जिसका आज पीएम मोदी शिलान्यास करेंगे। इस प्रोजेक्ट से जल संकट से जूझ रहे इन जिलों में पानी की समस्या का स्थायी समाधान हो सकेगा।

PM आज करेंगे PKC-ERCP का शिलान्यास

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राजस्थान की भजनलाल सरकार की पहली वर्षगांठ पर जयपुर आ रहे हैं। पीएम मोदी इस मौके पर राजस्थान की बहु प्रतीक्षित PKC-ERCP परियोजना का शिलान्यास करेंगे। ईआरसीपी राजस्थान के विधानसभा चुनावों में भी प्रमुख मुद्दा रहा है। अब पीएम मोदी इसके पहले चरण का शिलान्यास करेंगे। इस योजना से राजस्थान और मध्यप्रदेश के जल संकट से जूझ रहे जिलों को पानी मिल सकेगा।

आज से 21 जिलों में अच्छे दिनों की शुरुआत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के PKC-ERCP प्रोजेक्ट का शिलान्यास करते ही राजस्थान के 21 जिलों में अच्छे दिनों की शुरुआत हो जाएगी। इनमें झालावाड़, बारां, कोटा, बूंदी, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, करौली, धौलपुर, भरतपुर, डीग, दौसा, अलवर, खैरथल-तिजारा, जयपुर, जयपुर ग्रामीण, कोटपूतली-बहरोड़, अजमेर, ब्यावर, केकड़ी, टोंक और दूदू जिले शामिल हैं। इन सभी जिलों के लोगों को सालों से जल संकट का सामना करना पड़ रहा है, इसलिए इन जिलों से लगातार पीकेसी ईआरसीपी प्रोजेक्ट का काम शुरु करने की मांग की जा रही थी, अब पीएम मोदी इस प्रोजेक्ट का शिलान्यास करने जा रहे हैं।

मध्यप्रदेश के कई जिलों को भी मिलेगा पानी

PKC- ERCP इस प्रोजेक्ट में चंबल और उसकी सहायक नदियों को जोड़कर पानी की व्यवस्था की जाएगी। पीएम मोदी इस प्रोजेक्ट के पहले चरण का शिलान्यास करने आ रहे हैं। इस प्रोजेक्ट के पूरा होने के बाद राजस्थान के अलावा मध्यप्रदेश को भी फायदा होगा। इस प्रोजेक्ट से मध्यप्रदेश में जल संकट से जूझ रहे जिलों के लिए भी पानी मिल पाएगा। यही वजह है कि आज पीकेसी ईआरसीपी के शिलान्यास कार्यक्रम में एमपी के मुख्यमंत्री मोहन यादव भी शामिल होंगे।

यह भी पढ़ें:PM मोदी का आज राजस्थान दौरा...भजनलाल सरकार की वर्षगांठ पर करेंगे PKC-ERCP का करेंगे शिलान्यास

यह भी पढ़ें: Rajasthan: 'रेतीला राजस्थान बनेगा सबसे ज्यादा पानी वाला राज्य' PM कल करेंगे PKC-ERCP का शुभारंभ 

Tags :
BhajanLal Government AnniversaryCM Bhajan lalMP CM Mohan YadavPKC ERCP RajasthanPM Modi Visit RajasthanPM Narendra modi JaipurRajasthan BJPRajasthan Newsआज जयपुर में पीएम मोदीएमपी के सीएम मोहन यादवपीएम मोदी का राजस्थान दौरापीकेसी ईआरसीपी राजस्थानमुख्यमंत्री भजनलाल शर्माराजस्थान न्यूज़सीएम भजनलाल शर्मा
Next Article