राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

PM Modi Birthday: पीएम मोदी के बर्थडे पर अजमेर में खास इंतजाम, दरगाह में चढ़ेगी दुनिया की सबसे बड़ी देग..बनेगा 4,000 किलो शाकाहारी भोजन!

Ajmer Khawaja Garib Nawaj: राजस्थान के अजमेर स्थित प्रसिद्ध ख्वाजा गरीब नवाज दरगाह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 74वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में 4000 किलो शाकाहारी लंगर तैयार किया जाएगा। यह एक विशेष आयोजन है, जो पीएम मोदी के सम्मान...
01:34 PM Sep 17, 2024 IST | Rajesh Singhal

Ajmer Khawaja Garib Nawaj: राजस्थान के अजमेर स्थित प्रसिद्ध ख्वाजा गरीब नवाज दरगाह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 74वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में 4000 किलो शाकाहारी लंगर तैयार किया जाएगा। यह एक विशेष आयोजन है, जो पीएम मोदी के सम्मान में पहली बार हो रहा है। इस लंगर का आयोजन चिश्तिया फाउंडेशन और इंडियन माइनॉरिटी फाउंडेशन द्वारा किया जा रहा है। सैयद सलमान चिश्ती, चिश्तिया फाउंडेशन के अध्यक्ष, ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी की ख्वाजा गरीब नवाज दरगाह में गहरी आस्था है और हर साल उर्स के मौके पर वह चादर पेश करते हैं। इस बार उनके जन्मदिन पर विशेष लंगर का आयोजन उनकी आस्था और सम्मान में किया जा रहा है।

100 किलो देशी घी से बनेगा 4000 किलो लंगर

इस खास लंगर को शुद्ध चावल, देसी घी, गुलाब जल और सूखे मेवों से तैयार किया जाएगा। लंगर बनाने की सभी तैयारियां पहले से पूरी कर ली गई हैं। लगभग 100 किलो शुद्ध देशी घी का उपयोग इस लंगर को पकाने में किया जाएगा, जो पूरी तरह से शाकाहारी होगा। लंगर के वितरण के लिए 4000 डिब्बों की व्यवस्था की गई है, जिन्हें पकने के बाद पैक किया जाएगा और दरगाह में आए हुए जायरीनों, जरूरतमंदों और बेसहारा लोगों के बीच बांटा जाएगा।

4000 डिब्बों में होगा लंगर का वितरण

चिश्ती फाउंडेशन के अध्यक्ष सैयद सलमान चिश्ती ने बताया कि लंगर वितरण के लिए 4000 विशेष डिब्बे तैयार किए गए हैं। लंगर पकने के बाद इन डिब्बों में पैक किया जाएगा और फिर दरगाह में मौजूद लोगों के बीच वितरित किया जाएगा। लंगर के लिए देग (बड़ा बर्तन) में पानी उबालने की प्रक्रिया रात 10 बजे शुरू होगी, जिसमें लगभग एक से डेढ़ घंटे का समय लगेगा। इसके बाद देग में चावल, देसी घी, गुलाब जल, सूखे मेवे और अन्य मसाले डाले जाएंगे, जिससे लंगर को स्वादिष्ट बनाया जाएगा।

ख्वाजा गरीब नवाज दरगाह में दिनभर होंगे आयोजन

प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में ख्वाजा गरीब नवाज दरगाह के बुलंद दरवाजे के पास बड़ी देग परिसर को रंग-बिरंगे फूलों और सुगंधित सामग्री से सजाया गया है। कार्यक्रम की शुरुआत आस्थाना शरीफ की रस्म के बाद होगी। देग में पानी उबालने के बाद, करीब तीन से चार घंटे की प्रक्रिया में लंगर तैयार किया जाएगा। लंगर को अच्छी तरह से पकाने के बाद जायरीनों को बुलाकर उनके बीच बैठाकर वितरण किया जाएगा। साथ ही, 4000 डिब्बों में पैक करके इसे अलग-अलग स्थानों पर भी भेजा जाएगा ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों तक यह प्रसाद पहुंच सके।

मोदी के प्रति ख्वाजा दरगाह में विशेष आस्था

प्रधानमंत्री मोदी की ख्वाजा गरीब नवाज दरगाह में गहरी आस्था है। हर साल उर्स के मौके पर प्रधानमंत्री की ओर से चादर पेश की जाती है। यह पहली बार है जब प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर ख्वाजा दरगाह में इस तरह का विशेष आयोजन हो रहा है। लंगर के माध्यम से प्रधानमंत्री मोदी की जन्मदिन की खुशी जरूरतमंदों और आम जनता के बीच साझा की जाएगी। दरगाह में इस आयोजन को लेकर खास उत्साह है और बड़ी संख्या में लोग इस कार्यक्रम का हिस्सा बनने के लिए यहां पहुंच रहे हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 74वें जन्मदिन के इस खास मौके पर ख्वाजा गरीब नवाज दरगाह में यह आयोजन उनकी आस्था और श्रद्धा का प्रतीक है, जिसमें हजारों लोग शाकाहारी लंगर का लाभ उठाएंगे।

Tags :
4000 Kg Vegetarian LangarAjmer Dargaaj SharifAjmer Dargah Special LangarAjmer Khawaja Garib NawajAjmer Newsajmer news in hindiChishti FoundationCommunity ServiceIndian Minority FoundationKhwaja Garib Nawaz Dargahleatest ajmer newsModi 74th Birthday CelebrationsPM Modi BirthdayRajasthan Newsreligious events
Next Article