• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Tonk: हरियाणा चुनाव को लेकर सचिन पायलट का बड़ा बयान, बता दिया जितने पर कैसे चुना जाएगा मुख्यमंत्री?

Sachin Pilot Tonk visit: कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट ने (Sachin Pilot Tonk visit) सोमवार को टोंक के दौरे पर मीडिया से बात करते हुए हरियाणा में बहुमत से सरकार बनाने का दावा किया। उन्होंने कहा, “भाजपा ने जम्मू-कश्मीर में...
featured-img

Sachin Pilot Tonk visit: कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट ने (Sachin Pilot Tonk visit) सोमवार को टोंक के दौरे पर मीडिया से बात करते हुए हरियाणा में बहुमत से सरकार बनाने का दावा किया। उन्होंने कहा, “भाजपा ने जम्मू-कश्मीर में विभिन्न सियासी चालें चलीं, लेकिन हमारे गठबंधन की सरकार बनने जा रही है। ये चुनाव बदलाव का प्रतीक होंगे।”

राजस्थान के उपचुनावों पर पायलट की सीधी बात

पायलट ने राजस्थान में होने वाले उपचुनावों के बारे में कहा कि “एक देश एक चुनाव” का नारा देने वाली सरकार खुद ठीक से नहीं चल पा रही है।

पूर्व पीसीसी सदस्य की माताजी को दी श्रद्धांजलि

इस दौरे के दौरान, पायलट ने पूर्व पीसीसी सदस्य सऊद सईदी की माता के इंतकाल पर संवेदना व्यक्त करने के लिए उनके निवास पर भी पहुंचे।

भजनलाल सरकार पर पायलट का तीखा हमला

पायलट ने राज्य की भजनलाल सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राजस्थान में अनिश्चितता का माहौल है। “आज सत्ता के कई केंद्र बने हुए हैं। संगठन कुछ और कह रहा है और सरकार कुछ और। मंत्री इस्तीफे दे रहे हैं, लेकिन सरकार उन्हें मनाने में लगी है।”

राज्य में कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल

पायलट ने आरोप लगाया कि गांवों में सभी विकास कार्य ठप पड़े हैं और बजरी एवं शराब माफियाओं के हौसले बुलंद हैं। उन्होंने सरकार से मांग की कि ऐसे माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। “प्रदेश में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं रह गई है। हर वर्ग इस सरकार से परेशान है।

यह भी पढ़ें: Banswara: 'पिता ने बेचा, खरीददार ने बंधक बना रेप किया'...रात को भागी तो रास्ता भटकी, सुबह SP को बताई आपबीती

यह भी पढ़ें:"आप खुद डाकू बनकर लूट रहे हो..." NDPS मामले में राजस्थान हाईकोर्ट का जोरदार एक्शन, 3 SHO सस्पेंड

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो