राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Phalodi Sattabazar: करीब 500 सालों से दे रहा सटीक रुझान, जानिए इन चुनावों में किसकी होगी नैया पार, किसकी बनेगी सरकार

Phalodi Sattabazar जोधपुर :  करीब 500 सालों से अपने सटीक रुझानों के लिए जाना जाने वाला फलौदी सट्टा बाजार (Phalodi Sattabazar) एक बार फिर चर्चा में है। इस बार लोकसभा चुनावों में देश की हर सीट का यहां हिसाब है।...
08:03 PM May 13, 2024 IST | Sandeep Kumar Dubey
Phalodi satta bazar bets on NDA getting less than two-thirds majority

Phalodi Sattabazar जोधपुर :  करीब 500 सालों से अपने सटीक रुझानों के लिए जाना जाने वाला फलौदी सट्टा बाजार (Phalodi Sattabazar) एक बार फिर चर्चा में है। इस बार लोकसभा चुनावों में देश की हर सीट का यहां हिसाब है। राष्ट्रीय स्तर पर हार-जीत के पूरे गणित के साथ सट्टा बाजार में बोलियां लगनी शुरू हो गईं हैं।

इसके साथ ही राजनीतिक पंडित भी सट्टा बाजार के उतार चढ़ाव पर नजर गड़ाए हुए हैं। इसका कारण यह है कि इस बाजार (Phalodi Sattabazar) ने पिछले कई लोकसभा और राज्यसभा चुनावों में सटीक रुझान दिया। अधिकांशत: जिस भी दल या प्रत्याशी पर बोली लगाई, वहीं जीता या हारा।

अपने सटीक आंकलन के लिए जाना जाता है फलौदी सट्टा बाजार

शायद यही वजह है कि यहां के सटोरिये फलौदी सट्टाबाजार को देवता मानते हैं। बता दें कि अमेरिका का राष्ट्रपति चुनाव हो या निकाय का चुनाव। रुई का भाव हो या क्रिकेट में हार जीत की बात और चाहे लोकसभा चुनावों में (Phalodi Sattabazar) प्रत्याशियों के हार-जीत की ही बात क्यों न हो।

राजस्थान का फलौदी सट्टा बाजार (Phalodi Sattabazar) और यहां के सट्टेबाज, अपने सटीक आंकलन से परिणाम की रुपरेखा पहले ही खींचकर रख देते हैं। शायद यही वजह है कि देश ही नहीं, विदेशों तक इस सट्टाबाजार और यहां लगने वाले भावों की चर्चा रहती है। लोग इन पर नजरें भी गड़ाकर रखते हैं।

इस बार के लोकसभा चुनावों में भी सत्ताधीरी बीजेपी और विपक्ष के इंडी गठबंधन ने अपना पूरा जोर लगा रखा है। लगभग हर सीट पर कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है। पर फलौदी सट्टाबाजार (Phalodi Sattabazar) ने इन सीटों पर अभी से जीत-हार की बोली लगानी शुरू कर दी है। इन बोलियों में सबके रेट तय हो रहे हैं। जिसका रेट सबसे कम, उसके जीतने की संभावना सबसे ज्यादा।

 

यह भी पढ़ें: LokSabha Election 2024 : लोकसभा के चौथे चरण में 10 राज्यों की 96 सीटों पर 62.94 फीसदी मतदान, प.बंगाल में सर्वाधिक वोटिंग

राजनीतिक पंडितों ने किया बाजार का रुख

अपने सटीक आंकलन के लिए मशहूर फलौदी सट्टा बाजार (Phalodi Sattabazar) का चुनावी गणित जानने राजनीतिक पंडित भी बाजार का रुख कर चुके हैं। राजनीतिक दल भी आंखे गड़ाए हैं। खासतौर से राजस्थान की 25 सीटों पर किस सीट पर क्या राजनीतिक गणित है। इसे लेकर इस बाजार के आंकलन पर पूरी नजर रखी जा रही है।

राजस्थान फर्स्ट ने यहां पहुंचकर इनसाइड स्टोरी जानने की कोशिश की। पता लगाने की कोशिश की कि आखिर सट्टा बाजार के विशेषज्ञ इन चुनावों का क्या आंकलन कर रहे हैं। किस राजनीतिक दल को स्पष्ट बहुमत मिल रहा है और कौन चुनाव जीत रहा है।

इस दौरान एक सट्टेबाज ने कहा, "हमारे सट्टाबाजार के हिसाब से करीबन 309 से 311 सीटें बता रहें हैं बीजेपी की।" जब पूछा गया कि (Phalodi Sattabazar) राजस्थान में कितनी सीटें आ रहीं हैं तो कहा, "करीबन 19 से 21 सीटें आ रहीं हैं जैसा की सट्टाबाजार में बता रहे हैं।"

जब पूछा गया कि फलौदी सट्टाबाजार (Phalodi Sattabazar) इतना सटीक आंकलन कैसे कर लेता है?? तो कहा, "सट्टाबाजार हमारा देवता है, हम इसे देवता मानते हैं। कुछ टीवी और कुछ अखबार पढ़कर हम अंदाज लगाते हैं,।"

 

शहर के बड़े सटोरियों से लेते हैं रिपोर्ट

एक अन्य सट्टेबाज ने कहा, "फलौदी सट्टाबाजार (Phalodi Sattabazar) को सटोरियों के माध्यम से सब पता चल जाता है। शहर में बैठे बड़े सटोरियों के पास पूरी रिपोर्ट होती है। वहां से हमें भी पूरी रिपोर्ट मिल जाती है। शेयर मार्केट में भी हमारे लोग हैं। वह भी हमें इनपुट देते रहते हैं। "

फलौदी सट्टा बाजार (Phalodi Sattabazar) इस लोकसभा चुनाव में राष्ट्रीय स्तर पर भाजपा को कुल 310 से 311 सीटें मिलने का आंकलन करता है। वहीं, एनडीए को यह 350 से 355 सीटें मिलने का रुझान दिखा रहा है। इसी तरह राजस्थान की 25 सीटों में यह सट्टा बाजार भाजपा के खाते में केवल 20 से 21 सीटें आने का आंकलन कर रहा है। नागौर में आरएलपी संयोजक हनुमान बेनीवाल को यह 70 से 80 पैसे का भाव दे रहा है।

यह भी पढ़ें : Adhai Din Ka Jhonpra Ajmer : जैन संत ने देखा अढ़ाई दिन का झोपड़ा, बोले- मंदिर को वापस मंदिर के रूप में लाया जाए

वहीं, बीजेपी प्रत्याशी ज्योति मिर्धा को यह 1 रुपये 25 पैसे का भाव देकर हारता हुआ दिखा रहा है। बाड़मेर पर मुकाबला रविंद्र भाटी कांग्रेस प्रत्याशी के बीच बताया जा रहा है। हालांकि फलौदी सट्टाबाजार (Phalodi Sattabazar) इस सीट पर रविंद्र भाटी को एक रूपये 50 पैसे का भाव देकर हारता हुआ दिखा रहा है।

वहीं, (Phalodi Sattabazar) बीजेपी प्रत्याशी को यह तीन से चार रुपये का भाव और कांग्रेस उम्मीदवार को यह 55 से 65 पैसे दे रहा है। यानि कांग्रेस प्रत्याशी की यहां जीत हो रही है।

 

करीब 500 वर्षों से चल रहा सट्टा बाजार

वहीं, जोधपुर में भाजपा प्रत्याशी गजेंद्र सिंह शेखावत पर 30 से 35 पैसे का भाव दिया जा रहा है। इसी तरह (Phalodi Sattabazar) कोटा-बूंदी में बीजेपी प्रत्याशी ओम बिरला पर 60-70 पैसे लगाया हुआ है। उनकी सीट यहां फंसी हुई दिखाई जा रही है। बीकानेर में बीजेपी प्रत्याशी अर्जुन राम मेघवाल पर 25 पैसे का भाव है।

चूरू को लेकर सटोरिए कुछ भी कह पाने की स्थिति में नहीं है। वहीं, चूरू को लेकर सटोरिए कुछ भी कह पाने की स्थिति में नहीं है। बीजेपी के देवेंद्र झाझरिया और कांग्रेस के राहुल कस्वां के लिए बराबर भाव चल रहा है। अब लोकसभा के चुनाव परिणाम आने में भले ही करीब एक महीने का समय बाकी हो, पर फलौदी सट्टाबाजार (Phalodi Sattabazar) के आंकलन पर देश-विदेश में चर्चाओं का बाजार गर्म है।

अब करीब  500 वर्षों से चल रहे इस सट्टाबाजार का आंकलन कितना सटीक बैठेगा, यह तो वक्त ही बताएगा। पर एक बात जरूर है कि सट्टाबाजार (Phalodi Sattabazar) के आंकलन ने न केवल राजनीतिक दलों बल्कि उनके प्रत्याशियों की सांसें जरूर थाम दी हैं।

यह भी पढ़ें : Ajmer Dhai Din Ka Jhonpra: 'अढ़ाई दिन का झोपड़ा' पर महासंग्राम, सैयद सरवर चिश्ती के

 

Tags :
2024 लोकसभा चुनावfamous for its correct predictionjodhpur newsjodhpur News Hindilatest news in RajasthanPhalodi sattabazarrajasthan loksabha election 2024Rajasthan Newsराजस्थान का फलौदी सट्टा बाजारसट्टा बाजार
Next Article