संसद में BJP सांसद प्रताप सारंगी के माथे पर चोट..राहुल गांधी ने मारा धक्का या कुछ और? पूरा मामला यहां समझिए
Rahul Gandhi in Parliament: संसद में आज भाजपा के सांसद प्रताप चंद्र सारंगी को चोट लग गई। भाजपा सांसद के माथे पर चोट आई है। (Rahul Gandhi in Parliament) इसके बाद संसद में जमकर हंगामा देखने को मिला। भाजपा सांसद ने राहुल गांधी पर धक्का देकर गिराने का आरोप लगाया तो राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा संविधान का अपमान कर रही है, उन्हें संसद में जाने से रोकने की कोशिश की गई।
संसद में BJP के MP को किसने मारा धक्का?
संसद का यह वाकया केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की ओर से अंबेडकर को लेकर की गई टिप्पणी के विरोध के वक्त का है। जिसमें भाजपा सांसद प्रताप चंद्र सारंगी अचानक धक्का लगने से संसद की सीढ़ियों पर गिर गए, इसकी वजह से उनके माथे पर चोट लग गई। भाजपा सांसद सारंगी का आरोप है कि राहुल गांधी ने एक सांसद को धक्का दिया। वो मेरे ऊपर गिर गए, जिससे मैं भी गिर गया और मुझे चोट लग गई।
'मैं सीढ़ियों पर खड़ा था राहुल गांधी ने आकर धक्का मारा...', संसद परिसर में घायल हुए बीजेपी सांसद प्रताप चंद्र सारंगी @pcsarangi @BJP4India @RahulGandhi @AmitShah #Loksabha #PratapSarangi #RahulGandhi #BabaSahebAmbedkar #Protests #AmitShah #LatestUpdates pic.twitter.com/MxdOJ6K8Gv
— Hind First (@Hindfirstnews) December 19, 2024
राहुल बोले भाजपा सांसदों ने की धक्का मुक्की
भाजपा सांसद सारंगी को चोट लगने के बाद भाजपा के सांसदों ने नारेबाजी कर विरोध जताया। वहीं राहुल गांधी ने भी इस घटना पर प्रतिक्रिया दी। राहुल गांधी ने धक्का देने के आरोपों को नकारते हुए कहा कि आपके कैमरे में सब कैद होगा। मैं सदन में जाने की कोशिश कर रहा था, इस दौरान भाजपा के सांसदों ने मुझे धकेला और धमकाया। विपक्ष के सांसदों के साथ धक्का मुक्की की गई, मगर इससे फर्क नहीं पड़ता। मुख्य मुद्दा यह है कि संविधान और बाबा साहेब का अपमान हुआ है।
राहुल ने संबित पात्रा को भी धक्का दिया- जोशी
भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने इस मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी का व्यवहार गुडों जैसा था। यह देश गुंडे को बर्दाश्त नहीं करेगा। हमारे एक बुजुर्ग सांसद को धक्का देकर गिरा दिया। केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी ने कहा कि राहुल गांधी ने संबित पात्रा को भी धक्का दिया। जब सीसीटीवी फुटेज की जांच होगी तो सब सामने आ जाएगा।
यह भी पढ़ें: Ajit Doval Wang Yi Meeting: डोभाल और वांग यी की बीजिंग में द्विपक्षीय बातचीत, सीमा विवाद को सुलझाने पर जोर
.