राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

संविधान पर खतरा! वन नेशन वन इलेक्शन की योजना पर मोहन प्रकाश का खुलासा!

Opposition to One Nation One Election: (प्रेम पाठक) कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और वरिष्ठ नेता Mohan Prakash ने अलवर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए वन नेशन वन इलेक्शन की प्रक्रिया पर गंभीर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट की...
07:59 PM Sep 22, 2024 IST | Rajesh Singhal

Opposition to One Nation One Election: (प्रेम पाठक) कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और वरिष्ठ नेता Mohan Prakash ने अलवर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए वन नेशन वन इलेक्शन की प्रक्रिया पर गंभीर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट की फुल बेंच का स्पष्ट निर्णय है कि संविधान के मूल आधार में संसद भी परिवर्तन नहीं कर सकती। मोहन प्रकाश ने चेतावनी दी कि अगर भारत सरकार वन नेशन वन इलेक्शन की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने का प्रयास करती है, तो उसे संविधान में 7 या 8 संशोधन करने पड़ेंगे, जो कि संवैधानिक रूप से उचित नहीं है। उन्होंने इसे संविधान के मूल आधार पर चोट मानते हुए कहा कि ऐसा करना देश के लोकतंत्र को कमजोर करेगा।

भाजपा पर तीखा वार: राहुल गांधी के खिलाफ असभ्य भाषा का आरोप

कांग्रेस नेता ने भाजपा के नेताओं द्वारा राहुल गांधी के लिए इस्तेमाल की जाने वाली अपमानजनक भाषा की कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा कि देश में प्रधानमंत्री और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष का कद समान होना चाहिए। मोहन प्रकाश ने आरोप लगाया कि भाजपा एक आतंकित पार्टी बन गई है, जिसके नेता Rahul Gandhi को आतंकवादी कह रहे हैं। उन्होंने भाजपा पर यह भी कहा कि यदि वे सच में सभ्य और संस्कारी पार्टी होते, तो कांग्रेस के नेताओं पर बेतुके बयान देने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से ऐसे बयानों पर खेद प्रकट करने की अपील की।

हरियाणा में कांग्रेस की वापसी की उम्मीद: भाजपा सरकार पर भड़के मोहन प्रकाश

हरियाणा में आगामी चुनावों के संदर्भ में मोहन प्रकाश ने कहा कि वहां BJP के खिलाफ जनता में आक्रोश है। उन्होंने कहा, "हरियाणा में जनता की आंधी है," यह संकेत करते हुए कि भाजपा सरकार ने राज्य को पिछले 10 साल पीछे ले जाने का काम किया है। उनका विश्वास है कि इस बार कांग्रेस का प्रदर्शन शानदार रहेगा, और पार्टी की सीटें 70 से 80 तक जा सकती हैं। उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाया कि वे वोटों का विभाजन करने की कोशिश करती हैं, लेकिन अब यह दांव भी नहीं चलेगा।

राजस्थान में कांग्रेस की मजबूती: अनेक नेताओं का जिक्र

जब पत्रकारों ने पूछा कि बिहार में राजस्थान के किस नेता की चर्चा अधिक होती है, तो मोहन प्रकाश ने स्पष्ट किया कि बिहार में कांग्रेस की चर्चा होती है। उन्होंने कहा कि राजस्थान में केवल Ashok Gehlot और Sachin Pilot  नहीं, बल्कि कई अन्य प्रमुख नेता भी हैं, जैसे सीपी जोशी, टीकाराम जूली, जितेंद्र सिंह, और हरीश चौधरी। इन नेताओं का जनता के बीच अच्छा जनाधार है, और कांग्रेस को इनसे भी समर्थन मिलता है। इस प्रकार, मोहन प्रकाश ने भाजपा पर कई आरोप लगाते हुए Congress की स्थिति को मजबूत बताया और आगामी चुनावों में पार्टी की सफलता की आशा व्यक्त की।

ये भी पढ़ें: Sawai Madhopur: रणथम्भौर अभयारण्य से बुरी खबर ! इलाके में वर्चस्व की लड़ाई में मारा गया टाइगर T-2312

Tags :
Alwar Newsalwar news in hindiAshok Gehlot Sachin Pilot dynamicsBJP criticism Mohaan PrakashBJP's electoral tactics Mohaan Prakash political insightsBJP's One Nation One Election policyCongress on One Nation One ElectionCongress party leadershipConstitutional amendment One Nation One ElectionConstitutional amendments concernsConstitutional issues with One Nation One ElectionElection reforms One Nation One ElectionElection strategy CongressFuture of One Nation One ElectionHaryana election outlookIndia One Nation One Election planMohaan Prakash on democracyOne Nation One Election controversy Mohaan Prakash statementsOne Nation One Election debateOne Nation One Election Mohan PrakashOpposition to One Nation One ElectionPublic sentiment against BJPRahul Gandhi attacksRajasthan Congress leadersUpcoming elections in Haryana
Next Article