राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Om Birla In Kota : लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला का आज कोटा में भव्य स्वागत, 80Km के रास्ते में 400 स्वागत द्वार, फूल-माला आउट ऑफ स्टॉक

Om Birla In Kota Today कोटा। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला अपने संसदीय क्षेत्र कोटा-बूंदी पहुंचे हैं। इस मौके पर हिंडोली से कोटा तक ओम बिरला के भव्य स्वागत की तैयारी की गई है। 80 किलोमीटर के इस रास्ते में 400...
01:58 AM Jul 07, 2024 IST | Vivek Chaturvedi

Om Birla In Kota Today कोटा। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला अपने संसदीय क्षेत्र कोटा-बूंदी पहुंचे हैं। इस मौके पर हिंडोली से कोटा तक ओम बिरला के भव्य स्वागत की तैयारी की गई है। 80 किलोमीटर के इस रास्ते में 400 स्वागत द्वार सजाए गए हैं। ओम बिरला के स्वागत का उत्साह कुछ इस कदर है कि फूल-माला का स्टॉक खत्म हो गया है।

हिंडोली से कोटा तक 80Km में भव्य स्वागत

कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा और भाजपा शहर जिला अध्यक्ष राकेश जैन ने बताया कि ओम बिरला हिंडोली हेलीपोर्ट पहुंचे।हिण्डोली से कोटा तक लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के भव्य स्वागत की तैयारियां की हैं। जब बिरला कोटा में प्रवेश करेंगे, तब बड़गांव पर बटुक मंत्रोच्चार करेंगे। शाम को शहर में कई चौक-चौराहों पर दीपमाला सजाई जाएंगी। आतिशबाजी होगी।

400 द्वार, फूल-माला 'आउट ऑफ स्टॉक'

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला का कोटा में ग्रेंड वेलकम करने के लिए खास तैयारियां की गई हैं। कोटा सिटी में बड़गांव से शक्तिनगर तक 400 से ज्यादा स्वागत द्वार लगे हैं। फूल- माला वालों ने नए ऑर्डर लेना बंद कर दिया। उनका कहना है कि फूल-मालाओं की सप्लाई से ज्यादा डिमांड आ रही है। अब फूल नहीं मिल रहे हैं।(Om Birla In Kota Today)

3 दिन में कहां-कहां जाएंगे ओम बिरला ?

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला हिण्डोली के गवर्मेंट कॉलेज पर बने हेलीपेड पर पहुंचे। यहां से बिरला कार से हिण्डोली के मेन मार्केट से होते हुए बूंदी सिटी पहुंचेंगे। तालेड़ा मुख्य बाजार और बड़गांव के पास कोटा शहर के एंट्री गेट पर पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत किया जाएगा। बिरला 7 जुलाई को एक पेड़ मां के नाम अभियान का शुभारंभ करेंगे। PM मोदी के राष्ट्रव्यापी आह्वान के तहत यह कार्यक्रम रविवार को अनन्तपुरा की लव-कुश वाटिका में होगा।

यह भी पढ़ें : राजस्थान विधानसभा सत्र के दूसरे दिन विपक्ष का वॉकआउट, शिक्षा मंत्री के इस्तीफे की मांग

यह भी पढ़ें : रोमानिया में फंसे 40 भारतीय कामगार, राजस्थान के ग्यारसी ने PM से की वतन वापसी की गुहार

Tags :
KotaOm Birla In Kota TodayRajasthan Newsओम बिरलाकोटालोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला
Next Article