• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Bundi: नए साल में विकास की आस...बूंदी बनेगाा स्पोर्ट्स हब...रामगढ़ टाइगर रिजर्व में बढ़ेगा बाघों का कुनबा

लोकसभा स्पीकर और कोटा बूंदी सांसद ओम बिरला ने बूंदी का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने जनसमस्याओं का समाधान भी कराया।
featured-img

Om Birla Bundi Visit: लोकसभा स्पीकर और कोटा-बूंदी सांसद ओम बिरला ने आज बूंदी का दौरा किया। इस (Om Birla Bundi Visit) दौरान बिरला ने आगामी दिनों में बूंदी में खेलों को बढ़ावा देने के लिए इसे स्पोर्ट्स हब के तौर पर डेवलप करने की बात कही। वहीं रामगढ़ टाइगर रिजर्व के विकास को लेकर भी बात की। इससे पहले उन्होंने स्थानीय लोगों की समस्याएं सुनकर समाधान के निर्देश दिए।

बूंदी को स्पोर्ट्स हब बनाने की तैयारी

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला का कहना है कि हमारी कोशिश है कि बूंदी स्पोर्ट्स हब बने। पिछले दिनों यहां खेल संकुल में विश्व स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं को ध्यान में रखते हुए 19 करोड़ रुपए के विकास कार्य करवाए गए। अब आने वाले दिनों में और भी विकास कार्य करवाए जाएंगे। जिसमें बाहर से आने वाले खिलाड़ियों के लिए हॉस्टल, कैंटीन और लाइब्रेरी की सुविधाएं विकसित की जाएंगी। जिससे खेल प्रतिभाओं को सभी सुविधाएं एक जगह मिल सकें।

खेल संकुल में निशुल्क ही मिलेगी एंट्री

राजस्थान कीड़ा परिषद ने पिछले दिनों राजस्थान के सभी खेल संकुल में आमजन को मॉर्निंग वॉक, इवनिंग वॉक करने साथ ही खिलाड़ियों की प्रेक्टिस करने को लेकर शुल्क लगाने की बात कही थी। ओम बिरला ने कहा कि यह आदेश 1 जनवरी से लागू होना है। मगर हमने राज्य सरकार से बात कर इस आदेश को निरस्त करवाने की मांग की है। बिरला ने कहा कि 1 जनवरी को यह आदेश लागू नहीं होगा और आमजन को निशुल्क एंट्री दी जाएगी।

पर्यटन विकास के साथ मिलेगा रोजगार

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला का कहना है कि रामगढ़ टाइगर रिजर्व बनने से यहां पर्यटकों में इजाफा होगा। जल्द ही महाराष्ट्र, एमपी से बाघों का जोड़ा रामगढ़ टाइगर रिजर्व लाया जाएगा। जैतसर में नौकायन शुरू हो चुका है। तारागढ़ किले और आसपास के क्षेत्र पर फसाड लाइट लग चुकी हैं। राइजिंग राजस्थान में बूंदी जिले के लिए हुए MoU का नतीजा भी जल्द देखने को मिलेगा। यहां कोकाकोला, कृषि इंडस्ट्री और एथेनॉल के प्लांट का MoU हुआ है, इससे रोजगार के मौके बढ़ेंगे।

समस्याएं सुनीं, तुरंत समाधान कराया

स्थानीय सांसद ओम बिरला ने इससे पहले लोगों की समस्याएं सुनीं और 200 से ज्यादा समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण भी करवाया। इसके बाद बिरला ने जिला अस्पताल पहुंचकर विधायक अशोक डोगरा की कुशलक्षेम पूछी। कलेक्टर अक्षय गोदारा से मेडिकल कॉलेज के निर्माण को लेकर फीडबैक लिया।

यह भी पढ़ें: रेगिस्तान में फूटी जलधारा बंद...अब विस्फोट की आशंका ! 500 मीटर एरिया में लोगों की आवाजाही पर प्रतिबंध

यह भी पढ़ें:राजस्थान में विरोध की लहर! सांचोर में 'महापड़ाव' और ट्रेन रोकने की चेतावनी; जानें क्यों

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो