• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

'नया जयपुर' का सपना! रिंग रोड से होगा राजस्थान का कायाकल्प... जानिए नितिन गडकरी का प्लान!

Nitin Gadkari Jaipur Northern Ring Road Announcement: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने जयपुर में आयोजित 'राइजिंग राजस्थान' सम्मेलन में राजस्थान की विकास यात्रा को नई दिशा देने का ऐलान किया। उन्होंने 30,000 करोड़ रुपये की महत्वाकांक्षी सड़क परियोजनाओं का खुलासा...
featured-img

Nitin Gadkari Jaipur Northern Ring Road Announcement: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने जयपुर में आयोजित 'राइजिंग राजस्थान' सम्मेलन में राजस्थान की विकास यात्रा को नई दिशा देने का ऐलान किया। उन्होंने 30,000 करोड़ रुपये की महत्वाकांक्षी सड़क परियोजनाओं का खुलासा किया और किसानों को ज़मीन का हिस्सा देने के साथ-साथ पर्यटन को बढ़ावा (Nitin Gadkari Jaipur Northern Ring Road Announcement) देने की दिशा में भी अहम कदम उठाने का संकल्प लिया। साथ ही, गडकरी ने 'नया जयपुर' बसाने का सुझाव दिया, जिसे लेकर उन्होंने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को रिंग रोड के लिए एक बड़े फायदे वाला प्लान भी पेश किया। यह घोषणाएं राजस्थान के विकास को नई ऊंचाइयों तक ले जाने का सपना दिखाती हैं, लेकिन सवाल ये है कि क्या यह सभी योजनाएं सचमुच जयपुर का चेहरा बदलने में सफल होंगी?

राजस्थान के विकास के लिए ऐतिहासिक घोषणाएं की

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने जयपुर में आयोजित 'राइजिंग राजस्थान' सम्मेलन में राजस्थान की विकास यात्रा को नई दिशा देने का ऐलान किया। उन्होंने 30,000 करोड़ रुपये की महत्वाकांक्षी सड़क परियोजनाओं का खुलासा किया और किसानों को ज़मीन का हिस्सा देने के साथ-साथ पर्यटन को बढ़ावा देने की दिशा में भी अहम कदम उठाने का संकल्प लिया। साथ ही, गडकरी ने 'नया जयपुर' बसाने का सुझाव दिया, जिसे लेकर उन्होंने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को रिंग रोड के लिए एक बड़े फायदे वाला प्लान भी पेश किया। यह घोषणाएं राजस्थान के विकास को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का सपना दिखाती हैं, लेकिन सवाल ये है कि क्या यह सभी योजनाएं सचमुच जयपुर का चेहरा बदलने में सफल होंगी?

110 किलोमीटर लंबे  रिंग रोड को मंजूरी की घोषणा

गडकरी ने 6,500 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले 110 किलोमीटर लंबे उत्तरी जयपुर रिंग रोड को मंजूरी की घोषणा की। यह रिंग रोड क्षेत्र के विकास में अहम भूमिका निभाएगा। गडकरी ने कहा कि सड़कें बनने के बाद ज़मीनों की कीमत पाँच गुना बढ़ जाती है। उन्होंने राजस्थान सरकार से जयपुर विकास प्राधिकरण के साथ मिलकर एक 'नया जयपुर' बसाने की अपील की। उन्होंने कहा, 'सड़कों के निर्माण के बाद जमीन की कीमत पांच गुना बढ़ जाती है। मैंने राजस्थान सरकार से पहले भी अनुरोध किया था कि जयपुर विकास प्राधिकरण के साथ मिलकर यहां एक नया जयपुर बनाएं।'

 40 प्रतिशत हिस्सा किसानों को देने का सुझाव

किसानों के हितों का ध्यान रखते हुए, गडकरी ने प्रस्तावित उत्तरी जयपुर बाईपास के पास विकसित भूमि का 40 प्रतिशत हिस्सा किसानों को देने का सुझाव दिया। इससे किसानों को भी विकास का फायदा मिलेगा। उन्होंने यह भी कहा कि राजस्थान में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए बेहतर सड़कें बहुत ज़रूरी हैं।

राजस्थान में अन्य महत्वपूर्ण सड़क परियोजनाएं

गडकरी ने अन्य परियोजनाओं की भी जानकारी दी। कोटपुतली से आगरा तक बनने वाला एक्सप्रेस-वे 6,800 करोड़ रुपये की लागत से सितंबर तक पूरा हो जाएगा। जयपुर, किशनगढ़, जोधपुर से अमृतसर तक एक आधुनिक हाईवे भी बनाया जाएगा। इसके लिए 12,000 करोड़ रुपये की लागत से DPR तैयार की जा रही है। इस हाईवे का काम जल्द ही शुरू होगा। इन सभी परियोजनाओं से राजस्थान का विकास होगा और लोगों को रोजगार मिलेगा। इस 'राइजिंग राजस्थान' सम्मेलन को राज्य के विकास के लिए एक अहम कदम माना जा रहा है।

यह भी पढ़ें: "मेरे पति ने CM की जान बचाई...पर मुख्यमंत्री मिलने तक नहीं आए" ASI सुरेंद्र सिंह की पत्नी ने रखी ये डिमांड

यह भी पढ़ें: राजस्थान CM के काफिले का एक्सीडेंट, 24 घंटे बाद हुई एक और मौत...टैक्सी ड्राइवर ने तोड़ा दम

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो