Rajasthan: कांग्रेस प्रत्याशी आर्यन खान बोले! पैसे देकर वोट डलवाने की साजिश, राजस्थान उपचुनाव में हंगामा!"
Rajasthan By-Election 2024: राजस्थान उपचुनाव के बीच रामगढ़ विधानसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी आर्यन जुबैर खान ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या-237 पर खुलेआम पैसे देकर वोट डलवाए जा रहे हैं, जो चुनावी प्रक्रिया में अनियमितता का परिचायक है। (Rajasthan By-Election 2024) आर्यन खान ने प्रशासन को बार-बार सूचना देने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं होने की बात कही और इसे तानाशाही करार दिया। उनका आरोप है कि चुनाव में धांधली हो रही है, लेकिन प्रशासन चुप्पी साधे हुए है। इस बयान से चुनावी माहौल में और भी तनाव बढ़ गया है, और इस आरोप ने राजस्थान उपचुनाव में नया विवाद पैदा कर दिया है।
रामगढ़ विधानसभा में बवाल
राजस्थान उपचुनाव के बीच रामगढ़ विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी आर्यन जुबैर खान ने भारी धांधली के आरोप लगाए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा कि रामगढ़ के बूथ संख्या 240, 241, 242 और 243 पर चुनाव प्रक्रिया में गंभीर अनियमितताएं हो रही हैं। उनके मुताबिक, मतदाताओं को दबाव में डालकर उनके वोटों का गलत तरीके से उपयोग किया जा रहा है, जबकि मतदान केंद्रों पर स्टाफ सरकारी दबाव में काम कर रहा है।
" चुनाव प्रशासन का दुरुपयोग हो रहा है"
आर्यन खान ने आरोपों को और हवा देते हुए कहा, "रामगढ़ के बूथ संख्या 252, 253 (खेड़ा मोहम्मद) और 237 (तालेड़ा) से लगातार फर्जीवाड़े की शिकायतें मिल रही हैं। अगर सरकार को अपना प्रत्याशी जीताना ही है, तो यह चुनाव बंद कर दो और सीधा उसे नियुक्त कर दो।" उन्होंने आरोप लगाया कि सरेआम प्रशासन का दुरुपयोग किया जा रहा है और लोकतंत्र की हत्या की जा रही है। खान ने चुनाव आयोग से तुरंत कार्रवाई की अपील की है, जिससे चुनावी माहौल में और भी घमासान मच गया है।
.