राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

यहां संपर्क न करें... सचिवालय के बाहर अफसरों ने क्यों लगाया ऐसा नोटिस? जानें पूरा मामला

Rajasthan Transfer Ban Update: राजस्थान में भजनलाल सरकार के तहत कर्मचारियों के तबादलों पर बैन Rajasthan Transfer Ban Update) को लेकर बड़ा कंफ्यूजन बढ़ता जा रहा है। पिछले 9 महीनों से कर्मचारी इस उम्मीद में हैं कि IAS, IPS और...
03:15 PM Sep 26, 2024 IST | Rajesh Singhal

Rajasthan Transfer Ban Update: राजस्थान में भजनलाल सरकार के तहत कर्मचारियों के तबादलों पर बैन Rajasthan Transfer Ban Update) को लेकर बड़ा कंफ्यूजन बढ़ता जा रहा है। पिछले 9 महीनों से कर्मचारी इस उम्मीद में हैं कि IAS, IPS और RAS अधिकारियों की ट्रांसफर सूची आने के बाद उनके अपने तबादलों पर लगा बैन भी हट जाएगा। लेकिन, इस महीने IAS, IPS और RAS की ट्रांसफर सूचियां जारी हो चुकी हैं, इसके बावजूद सरकार की तरफ से कर्मचारियों के तबादलों को लेकर कोई ठोस संकेत नहीं मिल रहे हैं।

बढ़ती नाराजगी का खतरा

सचिवालय में कर्मचारियों की बढ़ती भीड़ इस बात का संकेत है कि उन्हें अपने तबादलों का इंतजार है। कई कर्मचारी निराश होकर अपने चैंबर के बाहर नोटिस चस्पा कर रहे हैं, जिसमें लिखा है, "स्थानान्तरण के लिए यहां संपर्क न करें।" इससे यह स्पष्ट होता है कि सरकार ने अधिकारियों के तबादलों को तो मंजूरी दे दी, लेकिन कर्मचारियों के मामले में स्थिति स्पष्ट नहीं है। कर्मचारियों की नाराजगी अब बढ़ती जा रही है। लंबे समय से ट्रांसफर की आस में बैठे कर्मचारी अब हताश हो चुके हैं। राजस्थान राज्य मंत्रालयिक कर्मचारी महासंघ के प्रदेश महामंत्री राजेंद्र शर्मा ने सरकार से मांग की है कि कर्मचारियों के तबादले जल्द खोले जाएं। उन्होंने कहा, "कर्मचारी लंबे समय से इस बैन के खुलने का इंतजार कर रहे हैं।"

राजनीतिक दबाव का असर

राजनीतिक दबाव भी अब बढ़ रहा है, क्योंकि सरकार के कई विधायक और मंत्री अपने स्तर पर कर्मचारियों के तबादलों की सूचियां तैयार कर चुके हैं। लेकिन, इसके बावजूद अधिकारियों को अभी तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं होती दिख रही है। ऐसे में कर्मचारियों में निराशा और बढ़ रही है। भजनलाल सरकार को अब इस मुद्दे का समाधान करना होगा, ताकि कर्मचारियों की चिंताओं का निवारण हो सके। अगर जल्द ही ट्रांसफर बैन नहीं हटाया गया, तो यह न केवल कर्मचारियों की कार्यक्षमता को प्रभावित करेगा, बल्कि सरकार की छवि पर भी नकारात्मक असर डालेगा। इस समय, कर्मचारियों की आशाओं और सरकार के फैसले के बीच की दूरी को समाप्त करने की जरूरत है।

यह भी पढ़ें: बूंदी में छतरी के विध्वंस पर विवाद बढ़ता जा रहा है, यूनेस्को की टीम ने हाल ही में किया सर्वे, अधिकारियों ने चिंता व्यक्त की!

यह भी पढ़ें: शिकंजे में आया प्रधान का बेटा, डमी कैंडिडेट के जरिए वनपाल बनना हुआ उजागर! 

Tags :
BhajanlalGovernmentCivilServiceEmployeeDiscontentEmployeeTransfersGovernmentEmployeesHindi Newsjaipur news latestLocal newsRajasthan Transfer Ban UpdateRajasthan Transfer CrisisrajasthangovernmentrajasthannewsTransferBanTransferCrisisTransferPolicy
Next Article