राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Rajasthan Politics: गहलोत के षड्यंत्र का पर्दाफाश, शेखावत बोले 'अब सच्चाई जीत गई है'

Shekhawat Attacks Gehlot: केंद्रीय कला, पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत  (Gajendra Singh Shekhawat) ने एक बार फिर राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) को निशाने पर लिया। सूरसागर की पूर्व विधायक सूर्यकांता व्यास के निधन के...
04:15 PM Sep 26, 2024 IST | Punit Mathur

Shekhawat Attacks Gehlot: केंद्रीय कला, पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत  (Gajendra Singh Shekhawat) ने एक बार फिर राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) को निशाने पर लिया। सूरसागर की पूर्व विधायक सूर्यकांता व्यास के निधन के बाद शोक संवेदना व्यक्त करने के लिए जोधपुर आए शेखावत ने मीडिया से बातचीत के दौरान गहलोत पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने विशेष रूप से संजीवनी घोटाले का जिक्र करते हुए कहा कि पिछले 5 वर्षों से गहलोत उन्हें और उनके परिवार को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं।

हाई कोर्ट से मिली क्लीन चिट पर बोले शेखावत

संजीवनी घोटाला मामले में राजस्थान हाई कोर्ट से क्लीन चिट मिलने के बाद शेखावत ने कहा, "इसी जोधपुर के सर्किट हाउस में मेरी दिवंगत माता के लिए जिस तरह के शब्दों का इस्तेमाल किया गया था, उसे मैं दोहराना नहीं चाहता। लेकिन हर बार मैंने कहा कि मेरा दामन पाक साफ है, और अब भारत की कानून व्यवस्था ने साबित कर दिया कि सत्य की जीत हुई है।" शेखावत ने गहलोत पर झूठ बोलने और राजनीति में साजिशें रचने का आरोप लगाया।

गहलोत की साजिशों का किया खुलासा

शेखावत ने कहा कि अशोक गहलोत ने अपनी कुर्सी बचाने के लिए पिछले वर्षों में कई प्रतिद्वंद्वियों को रास्ते से हटाने की साजिश की है। उन्होंने कहा कि गहलोत का झूठ अब सामने आ गया है और न्यायपालिका ने यह साबित कर दिया कि लगाए गए आरोप झूठे थे। शेखावत ने संजीवनी मामले के पीड़ितों को राहत दिलाने का भरोसा दिलाया और कहा कि वह हमेशा उनके साथ खड़े हैं।

http://

संजीवनी घोटाले पर क्या है मामला?

संजीवनी क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी घोटाले में आरोप था कि कई निवेशकों के साथ धोखाधड़ी की गई थी, जिसमें शेखावत पर भी आरोप लगे थे। लेकिन हाल ही में राजस्थान हाई कोर्ट ने शेखावत को इस मामले में क्लीन चिट दे दी, जिसके बाद उन्होंने मीडिया के सामने गहलोत पर तीखे हमले किए।

यह भी पढ़ें: शिकंजे में आया प्रधान का बेटा, डमी कैंडिडेट के जरिए वनपाल बनना हुआ उजागर! 

यह भी पढ़ें: यहां संपर्क न करें... सचिवालय के बाहर अफसरों ने क्यों लगाया ऐसा नोटिस? जानें पूरा मामला

Tags :
ashok gehlot latest newsConspiracyClaimFormer Cm Ashok GahlotGajendra Singh Shekhawat Clean ChitGajendra Singh Shekhawat in JodhpurGajendra Singh Shekhawat visit JodhpurGajendraVsGehlotGehlotExposedGehlotUnderFirejodhpur news in hindijodhpur news latestlate Suryakanta VyasPoliticalConspiracyPoliticalRivalryrajasthanpoliticsSanjivaniScamShekhawat Attacks GehlotShekhawatAttacksGehlotShekhawatReveals
Next Article