• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Rajasthan by-elections: कांग्रेस के प्रत्याशियों की सूची का इंतजार खत्म! कब होगी घोषणा.. पीसीसी चीफ ने क्या किया संकेत?

Rajasthan by-elections: राजस्थान में होने वाले उपचुनावों (Rajasthan by-elections)की प्रक्रिया अब तेजी से आगे बढ़ने लगी है, और नामांकन की प्रक्रिया शुक्रवार  से शुरू हो गई है। हालांकि, कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही प्रमुख राजनीतिक दलों ने अभी तक अपने...
featured-img

Rajasthan by-elections: राजस्थान में होने वाले उपचुनावों (Rajasthan by-elections)की प्रक्रिया अब तेजी से आगे बढ़ने लगी है, और नामांकन की प्रक्रिया शुक्रवार  से शुरू हो गई है। हालांकि, कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही प्रमुख राजनीतिक दलों ने अभी तक अपने प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की है। इस बीच, टिकट के लिए दावेदारों की दौड़ दिल्ली से लेकर जयपुर तक जारी है, जहां वे पार्टी के आला नेताओं के दरवाज़े खटखटा रहे हैं। कांग्रेस के पीसीसी चीफ ने टिकटों के वितरण को लेकर महत्वपूर्ण संकेत दिए हैं, जिससे यह स्पष्ट हो रहा है कि पार्टी जल्द ही प्रत्याशियों की सूची का ऐलान कर सकती है। राजनीतिक हलकों में इस मुद्दे को लेकर हलचल बढ़ गई है, और सभी की नज़रें इस महत्वपूर्ण घोषणा पर टिकी हुई हैं।

सीटों का राजनीतिक परिदृश्य

राजस्थान में झुंझुनूं, दौसा, देवली उनियारा, चौरासी, खींवसर, सलूंबर और रामगढ़ सीटों पर उपचुनाव होंगे। इनमें से चार सीटें—झुंझुनूं, दौसा, देवली उनियारा, और रामगढ़-कांग्रेस के पास हैं, जबकि सलूंबर बीजेपी, खींवसर आरएलपी, और चौरासी भारत आदिवासी पार्टी के पास हैं। कांग्रेस इन चार सीटों को बनाए रखते हुए तीन अन्य सीटों पर भी जीतने के लिए सक्रिय रूप से प्रयास कर रही है।

टिकटों का अंतिम निर्णय

पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने बताया कि सभी सीटों के लिए उम्मीदवार लगभग तय कर लिए गए हैं। प्रत्येक विधानसभा सीट पर एक सीनियर ऑब्जर्वर और बूथ स्तर की टीम नियुक्त की गई है। उम्मीदवारों की सूची अंतिम क्षणों में आलाकमान द्वारा जारी की जाएगी, ताकि किसी भी प्रकार की बगावत की संभावना को कम किया जा सके।

गठबंधन की स्थिति

उपचुनाव में कांग्रेस को यह तय करने में दिक्कत हो रही है कि लोकसभा चुनाव के दौरान हुए समझौतों को जारी रखा जाए या नहीं। यदि गठबंधन जारी रहता है, तो यह बीजेपी के लिए चुनौतीपूर्ण साबित हो सकता है। डोटासरा ने यह भी कहा कि पिछले 10 महीनों में बीजेपी सरकार ने जनता को त्रस्त कर दिया है।

ये भी पढ़ें : बिश्नोई समाज के 29 नियम, 9 को सलमान ने तोड़ा: जानें इस पंथ की पूरी कहानी

ये भी पढ़ें:  Lawrence Bishnoi: राजस्थान की इस IPS के घेरे में रहता है गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई, पल-पल रखती है पैनी नजर

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो