Naresh Meena: अब नरेश मीणा की रिहाई की उठी मांग, बूंदी से लेकर कोटा में सड़कों पर उतरे समर्थक -
Naresh Meena Slap Case: (रियाजुल हुसैन और अर्जुन अरविंद) राजस्थान में नरेश मीणा की रिहाई को लेकर अब एक नई हलचल पैदा हो गई है। नरेश मीणा, जो पिछले कुछ दिनों से विवादों के केंद्र में रहे हैं, उनकी रिहाई की मांग अब बूंदी से लेकर कोटा तक सड़कों पर उठने लगी है। (Naresh Meena Slap Case) उनके समर्थक बड़ी संख्या में सड़कों पर उतर आए हैं और रिहाई के लिए जोरदार प्रदर्शन कर रहे हैं। इस आंदोलन ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है और अब यह सवाल उठने लगा है कि क्या सरकार इस दबाव के आगे झुकेगी?
नरेश मीणा थप्पड़ कांड... बूंदी में मीणा समाज का कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन
बूंदी में देवली उनियारा उप चुनाव के दौरान हुए विवाद और पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा की रिहाई की मांग को लेकर शनिवार दोपहर को मीणा समाज ने कलेक्ट्रेट पर बड़ा प्रदर्शन किया। सैकड़ों की संख्या में प्रदर्शनकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के मैदान से जुलूस की शक्ल में नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे।
#Bundi: नरेश मीणा थप्पड़ कांड - बून्दी में मीणा समाज का कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन, सड़क पर लगाया जाम
देवली उनियारा में उप चुनाव के दौरान हुए घटनाक्रम के बाद पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा की रिहाई की मांग को लेकर शनिवार दोपहर को मीणा समाज के आह्वान पर… pic.twitter.com/a6uSVxkzk3
— Rajasthan First (@Rajasthanfirst_) November 16, 2024
"भजनलाल सरकार की ईंट से ईंट बजा देंगे"
प्रदर्शन के दौरान मीणा समाज के पूर्व जिलाध्यक्ष आनंदी लाल मीणा ने कहा, "नरेश मीणा के मामले की उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए। अगर नरेश मीणा ने एसडीएम को थप्पड़ मारा है, तो यह सवाल उठता है कि आखिर ऐसा क्या गलत हो रहा था कि एक निर्दलीय प्रत्याशी को गुस्सा आ गया?" उन्होंने एसडीएम अमित चौधरी और टोंक कलेक्टर की भूमिका की भी जांच की मांग की। आनंदी लाल मीणा ने चेतावनी दी कि अगर निर्दोष लोगों को जल्द रिहा नहीं किया गया तो मीणा समाज भजनलाल सरकार की "ईंट से ईंट बजा देगा।" प्रदर्शनकारियों का कहना था कि सरकार ने अगर उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।
.