राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

बेनीवाल ने एसडीएम को थप्पड़ मारने वाले नरेश मीणा का लिया पक्ष, "अगर मैं होता तो..."

Beniwal Supports Naresh Meena in SDM Amit Slap:  राजनीति में अक्सर विवादों का सामना करना पड़ता है, लेकिन जब यह मामला व्यक्तिगत टकराव का रूप लेता है, तो चर्चाएं और भी तेज हो जाती हैं। (Beniwal Supports Naresh Meena in...
09:39 PM Nov 18, 2024 IST | Rajesh Singhal

Beniwal Supports Naresh Meena in SDM Amit Slap:  राजनीति में अक्सर विवादों का सामना करना पड़ता है, लेकिन जब यह मामला व्यक्तिगत टकराव का रूप लेता है, तो चर्चाएं और भी तेज हो जाती हैं। (Beniwal Supports Naresh Meena in SDM Amit Slap) हाल ही में देवली-उनियारा से निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा द्वारा एसडीएम को थप्पड़ मारने के विवाद ने राजनीतिक माहौल को गर्म कर दिया है।

इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल नरेश मीणा के पक्ष में उतर आए हैं। बेनीवाल ने नरेश मीणा का समर्थन करते हुए कहा कि नरेश ने सही किया, और अगर वह होते तो एसडीएम को तीन-चार थप्पड़ मारने चाहिए थे। इस बयान ने एक नए राजनीतिक विवाद को जन्म दे दिया है, जिसमें नेताओं की बयानबाजी का सैलाब उमड़ रहा है।

जाट-मीणा विवाद पर हनुमान बेनीवाल का बयान

नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने जोधपुर में अनीता चौधरी हत्याकांड को लेकर हुई विरोध सभा में एसडीएम अमित के थप्पड़ कांड पर विवादित बयान दिया। बेनीवाल ने कहा कि नरेश मीणा ने ठीक किया, एसडीएम को थप्पड़ मारने चाहिए थे। वे यह भी बोले कि अमित उनके नागौर में रह चुका है और उसने उनके लोगों को तंग किया था, माइनिंग पर रेड डालकर व्यापार बंद करवा दिया था। बेनीवाल ने इस घटना को "जाट वर्सेज मीणा" बनाने की आवश्यकता पर सवाल उठाते हुए कहा कि इस मुद्दे को समाज की सोशल मीडिया पर बढ़ावा देना गलत है।

यह भी पढ़ें: Reet Scam:”पिता के ढाबे के पीछे खेल रही थी छुपन-छुपाई! साइक्लोनर टीम ने किया गेम ओवर

Tags :
HanumanBeniwalnaresh meena attacked on sdmnaresh meena slapped sdmpolitical debatesPolitical Statementsएसडीएम थप्पड़ कांडएसडीएम-थप्पड़नरेश मीणा थप्पड़मीणा-बेनीवालराजनीतिक विवादसांसद हनुमान बेनीवाल
Next Article