राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

दौसा विधानसभा में छिपी हैं कई रहस्यमय दावेदारी: सचिन या किरोड़ी, कौन लाएगा बदलाव?

Kirodi Lal Meena vs Sachin Pilot: राजस्थान की Dausa Vidhansabha Seat पर सियासी पारा चढ़ चुका है। कांग्रेस के मुरारीलाल मीणा के सांसद बनने से खाली हुई इस सीट पर उपचुनाव होना है, और अब सभी की नजरें Kirodi Lal...
04:16 PM Sep 22, 2024 IST | Rajesh Singhal

Kirodi Lal Meena vs Sachin Pilot: राजस्थान की Dausa Vidhansabha Seat पर सियासी पारा चढ़ चुका है। कांग्रेस के मुरारीलाल मीणा के सांसद बनने से खाली हुई इस सीट पर उपचुनाव होना है, और अब सभी की नजरें Kirodi Lal Meena  और Sachin Pilot की ताकत की टक्कर पर टिकी हैं। लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने भाजपा को करारी मात दी थी, लेकिन अब क्या भाजपा इस हार का बदला ले पाएगी?

कांग्रेस और बीजेपी के बीच जबरदस्त सियासी लड़ाई

Congress और  BJP  दोनों ने Dausa Upchunav 2024को प्रतिष्ठा का सवाल बना लिया है। भाजपा के Kirodi Lal Meena  अपनी खोई हुई साख को वापस लाने के लिए मैदान में उतर रहे हैं। वहीं, कांग्रेस की ओर से अभी तक प्रत्याशी का नाम तय नहीं हुआ है, लेकिन Sachin Pilot समर्थक माने जाने वाले नरेश मीणा का नाम सबसे आगे चल रहा है। भाजपा इस बार कोई कसर नहीं छोड़ रही है और बूथ स्तर तक अपने नेटवर्क को मजबूत कर रही है।

निहारिका जोरवाल की पोस्ट से बढ़ी हलचल

मुरारीलाल मीणा ने भले ही कहा हो कि उनका परिवार उपचुनाव में नहीं लड़ेगा, लेकिन उनकी बेटी निहारिका जोरवाल की एक सोशल मीडिया पोस्ट ने राजनीति में हलचल मचा दी थी। पोस्ट में उन्होंने मुकेश मीणा को दौसा विधायक का प्रत्याशी बताया, जिसके बाद से अटकलें तेज हो गईं। अब देखना होगा कि क्या सच में निहारिका की पोस्ट कोई संकेत थी या फिर महज एक इत्तेफाक?

दावेदारों की होड़ में कई बड़े नाम

BJP की तरफ से उपचुनाव में टिकट के लिए कई नाम सामने आ रहे हैं। जगमोहन मीणा, शंकर शर्मा, नंदलाल बंसीवाल जैसे नाम इस दौड़ में सबसे आगे हैं। वहीं, कांग्रेस की तरफ से नरेश मीणा की दावेदारी सबसे मजबूत मानी जा रही है।

ये भी पढ़ें: Jaisalmer: 1 घंटे में रोप दिए 5 लाख पौधे ! प्रादेशिक सेना की इको टास्क फोर्स ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

Tags :
BJP Strategy in DausaCongress Nominee DilemmaCongress vs BJP in DausaDausa Assembly ElectionDausa Election CampaignDausa Political DynamicsDausa Political PredictionsDausa Upchunav 2024Dausa Vidhansabha SeatDausa Voting TrendsElectoral Battle in RajasthanKirodi Lal MeenaKirodi Lal Meena vs Sachin PilotMeena Family InfluenceMeena vs Pilot ShowdownPolitical Clash in DausaRajasthan By ElectionRajasthan Political BattlegroundRajasthan Political LandscapeSachin Pilot
Next Article