राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Tonk: फिर गरमाया नरेश मीना थप्पड़ कांड, 29 दिसंबर को टोंक या जयपुर में महापंचायत का ऐलान !

राजस्थान में विधानसभा उप चुनाव में हुआ थप्पड़ कांड फिर गरमाता दिख रहा है, 29 दिसंबर को महापंचायत का ऐलान हुआ है।
11:41 AM Dec 18, 2024 IST | Rajasthan First

Naresh Meena Slap Case: राजस्थान में विधानसभा उप चुनाव के दौरान हुआ थप्पड़ कांड फिर गरमा रहा है। (Naresh Meena Slap Case) अब इस मामले में महापंचायत की तैयारी का जा रही है। कांग्रेस नेता प्रहलाद गुंजल ने इस मामले में समर्थकों के साथ चर्चा की। बताया जा रहा है कि इस मामले में अब 29 दिसंबर को महापंचायत कर आंदोलन किया जाएगा। इस बीर नरेश मीना की जमानत पर सुनवाई 23 दिसंबर तक टल गई है।

नरेश की रिहाई के लिए 29 को महापंचायत

राजस्थान में विधानसभा उप चुनाव के दौरान टोंक के देवली-उनियारा में हुआ थप्पड़ कांड देशभर में चर्चा का विषय रहा था। अब यह मामला फिर गरमा रहा है, 29 दिसंबर को महापंचायत का ऐलान किया गया है। बताया जा रहा है कि कांग्रेस नेता प्रहलाद गुंजल ने हाल ही कुछ समर्थकों के साथ महापंचायत की तैयारियों को लेकर चर्चा भी की है। महापंचायत टोंक या जयपुर में हो सकती है, अभी जगह को लेकर अंतिम निर्णय नहीं हुआ है।

अब हम बड़ा आंदोलन करने जा रहे

नरेश मीना समर्थकों का कहना है कि हम नरेश मीना की रिहाई की मांग कर रहे हैं। अगर सरकार ने समय रहते समझौता नहीं किया तो हाथ पैर फूल जाएंगे। अब हम बड़ा आंदोलन करने जा रहे हैं। अभी जगह तय नहीं की गई है, मगर यदि यह महापंचायत जयपुर में हुई।  तो सीएम आवास का घेराव कर विधानसभा की तरफ कूच किया जाएगा। वहीं अगर टोंक में महापंचायत हुई तो कलेक्ट्रेट कूच कर हाई-वे जाम करेंगे।

नरेश की रिहाई पर टली सुनवाई

इस बीच आज नरेश मीना की जमानत याचिका पर सुनवाई भी टल गई है। इस मामले में टोंक जिला सेशन कोर्ट में सुनवाई चल रही है। आज इस केस में सुनवाई होनी थी, मगर बताया जा रहा है कि केस डायरी नहीं पहुंचने की वजह से सुनवाई टल गई है। अब अदालत इस मामले में 23 दिसंबर को सुनवाई करेगी।

यह भी पढ़ें: Rajasthan: राजस्थान में आज दिन में भी सताएगी ठंड... कल से कोहरे का अलर्ट, जानें आपके जिले का मौसम

यह भी पढ़ें: कौन हैं विनोद जाखड़? हिरासत में लेने के बाद सियासी हलचल तेज... सचिन पायलट ने कसा तंज

Tags :
Congress leader Prahlad Gunjalnaresh meena controversynaresh meena deoli uniaraNaresh Meena slap casenaresh meena slap sdmPrahlad GunjalRajsthan newsTonk newsटोंक न्यूजदेवली उनियारा टोंकनरेश मीना थप्पड़ कांड़नरेश मीना देवली उनियारा
Next Article