Rajasthan: टोंक थप्पड़ कांड में 29 दिसंबर को नगरफोर्ट में महापंचायत, उग्र आंदोलन की चेतावनी
Naresh Meena Slap Case: राजस्थान में समरावता थप्पड़ कांड फिर से गरमा रहा है। अब समरावता के ग्रामीणों ने उपद्रव के दौरान हुए नुकसान की भरपाई और मामले की न्यायिक जांच के लिए महापंचायत का ऐलान किया है। (Naresh Meena Slap Case) यह महापंचायत टोंक जिले के नगरफोर्ट में होगी। संघर्ष समिति ने मांग नहीं मानने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।
29 दिसंबर को नगरफोर्ट में महापंचायत
टोंक में विधानसभा उप चुनाव के दौरान समरावता गांव में हुआ थप्पड़ कांड फिर गरमा रहा है। इस मामले में गांव के लोगों की संघर्ष समिति थप्पड़ कांड की न्यायिक जांच, जेल में बंद नरेश मीना सहित अन्य लोगों की रिहाई की मांग कर रही है। अब संघर्ष समिति ने 29 दिसम्बर को नगरफोर्ट में महापंचायत का ऐलान किया है। जिसमें दो लाख से ज्यादा लोगों के आने का दावा किया जा रहा है। संघर्ष समिति का कहना है कि इसी महापंचायत में मांगों के लेकर आगे की रणनीति तय की जाएगी।
#Tonk: टोंक थप्पड़ कांड में 29 दिसंबर को नगरफोर्ट में महापंचायत, उग्र आंदोलन की चेतावनी
समरावता थप्पड़ कांड और वहां पर हुए उपद्रव को लेकर ग्रामीणों के नुकसान की भरपाई और मामले की न्यायिक जांच की मांग को लेकर संघर्ष समिति ने अब सरकार-प्रशासन से आर-पार की लड़ाई का मन बना लिया है.… pic.twitter.com/NWC9WlR8yE
— Rajasthan First (@Rajasthanfirst_) December 19, 2024
उग्र आंदोलन की दी चेतावनी
समरावता उपद्रव मामले को लेकर बनी संघर्ष समिति ने टोंक में प्रेसवार्ता कर महापंचायत की जानकारी दी। उनका कहना है कि अगर संघर्ष समिति की मांगों को नहीं माना गया तो आंदोलन उग्र हो सकता है। यह समरावता से भी बड़ा आंदोलन होगा। संघर्ष समिति के भरनी सरपंच मुकेश मीना व छानबास सूर्या सरपंच आरडी गुर्जर ने बताया कि महापंचायत में आरएलपी प्रमुख हनुमान बेनीवाल, भारत आदिवासी पार्टी के राजकुमार रोत, कांग्रेस नेता प्रह्लाद गुंजल के भी आने की उम्मीद है।
क्या है समरावता थप्पड़ कांड?
टोंक के देवली-उनियारा में विधानसभा उप चुनाव के दौरान समरावता गांव में निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीना ने SDM को थप्पड़ मार दिया था। निर्दलीय प्रत्याशी का आरोप था कि SDM मतदान के बहिष्कार की अपील के बाद भी जबरन वोटिंग करवा रहे हैं। इसके बाद पुलिस ने नरेश को हिरासत में ले लिया। इसके बाद समरावता में तोड़फोड़-आगजनी सहित काफी उपद्रव हुआ। अब ग्रामीण इस उपद्रव में हुए नुकसान की भरपाई, नरेश मीना सहित अन्य आरोपियों की रिहाई और मामले की न्यायिक जांच की मांग कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: कांग्रेस नेताओं पर फेंका सीवरेज का गंदा पानी...अब होगा घेराव ! क्या बोले पूर्व मंत्री खाचरियावास
यह भी पढ़ें: Rajasthan: राजस्थान में आज से चार दिन कड़ाके की ठंड...शीतलहर छुड़ाएगी धूजणी ! जानें आपके जिले का अपडेट
.