Naresh Meena: "जो नरेश मीणा ने किया, वो प्री-प्लॉन था..." टोंक DM बोलीं- हिंसा में शामिल अधिकतर बाहरी लोग
Naresh Meena News: राजस्थान के टोंक की देवली-उनियारा सीट पर उप चुनाव की वोटिंग के दौरान हुए थप्पड़ कांड पर सियासत गहरा रही है। (Naresh Meena News) इस बीच मामले में पहले SDM का बयान आया। जिसमें उन्होंने सरकारी निर्देश पर मतदान के लिए लोगों को जागरुक करने की बात कही। इसके बाद अब टोंक कलेक्टर डॉ. सौम्या झा का बयान भी आया है।
देवली-उनियारा के समरावता गांव में थप्पड़ कांड पर आया टोंक कलेक्टर का बयान
समरावता में निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा के एसडीएम अमित चौधरी को पोलिंग के दौरान थप्पड़ मारे जाने के बाद कलेक्टर सौम्या झा ने कहा - जिले में अब शांति कायम है और लोग अफवाहों पर ध्यान ना दें. @RajCMO… pic.twitter.com/izlWxsSrRT
— Rajasthan First (@Rajasthanfirst_) November 15, 2024
पॉलिटिकल सिक्का जमाने के लिए किया हंगामा
टोंक कलेक्टर डॉ. सौम्या झा का कहना है कि यह सब पॉलिटिकल सिक्का जमाने के लिए किया गया। इस पूरे घटनाक्रम में स्थानीय लोगों की कोई गलती नहीं है। बाहर से आए लोगों ने यहां माहौल बिगाड़ा। कलेक्टर ने निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा की ओर से धरना स्थल पर कलेक्टर को बुलाने की मांग पर कहा- उस समय फोन पर बात करने की कोशिश की। चुनाव के दौरान लिखित आश्वासन संभव नहीं था।
आचार संहिता के बाद पूरी होगी मांग
टोंक कलेक्टर ने कहा कि ग्रामीणों की मांग वाजिब थी हम मान रहे थे। आचार संहिता के बाद ग्रामीणों की मांग पूरी की जाएगी। वहीं आगजनी और पत्थरबाजी को लेकर कलेक्टर ने कहा कि बाहर से आए समर्थकों ने पत्थरबाजी और आगजनी की। इसमें स्थानीय ग्रामीणों की कोई गलती नहीं, बाहरी लोगों ने माहौल बिगाड़ा। अब मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीना ने लोगों को समझाया है। स्थानीय अधिकारियों ने भी ग्रामीणों से बात की है। नुकसान का आंकलन किया जा रहा है, नियमानुसार नुकसान की भरपाई की जाएगी।
समरावता में हालात सामान्य, सुरक्षा कड़ी
टोंक की देवली-उनियारा विधानसभा सीट पर उप चुनाव की वोटिंग के दौरान निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीना ने SDM को थप्पड़ जड़ दिया था। नरेश का आरोप है कि तहसील विवाद की वजह से ग्रामीण वोटिंग का बहिष्कार कर रहे थे। मगर SDM ने जबरन वोट डलवाए, जबकि मतदान स्वैच्छिक होता है। इस बात पर SDM से विवाद हुआ, जिसके बाद थप्पड़ कांड हो गया और समरावता में बवाल हो गया। हालांकि अब यहां हालात सामान्य हैं, हर 15 किलोमीटर पर पुलिस जवान तैनात हैं।
यह भी पढ़ें: 'SDM ने माना कलेक्टर के आदेश पर डलवाए वोट, मतदान स्वैच्छिक फिर क्यों डाला दवाब ? थप्पड़ कांड पर नरेश मीना का बयान
यह भी पढ़ें: Rajasthan: थप्पड़ कांड के बाद एम्पलाइज प्रोटेक्शन एक्ट की मांग, RAS एसोसिएशन ने CM से की मुलाकात
.