Rajasthan: 'पुलिस के डर से समरावता गांव के 60 युवक लापता' कांग्रेस विधायक चेतन पटेल का बयान
Naresh Meena News: राजस्थान के टोंक की देवली-उनियारा विधानसभा में हुए थप्पड़ कांड के मामले में हाडौती की पीपल्दा सीट से कांग्रेस विधायक चेतन पटेल का बयान आया है। (Naresh Meena News) चेतन पटेल ने इस पूरे घटनाक्रम को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा है कि पुलिस के अनुचित बल प्रयोग के डर से समरावता गांव के 60-70 युवक लापता हैं। इनके परिजन अब बच्चों को ढूंढ रहे हैं।
समरावता गांव से 60-70 युवक लापता- चेतन
टोंक की देवली- उनियारा सीट पर कल विधानसभा उपचुनाव की वोटिंग के दौरान हुए थप्पड़ कांड पर हाडौती के कांग्रेस विधायक ने प्रतिक्रिया दी है। पीपल्दा से कांग्रेस विधायक चेतन पटेल ने कहा कि कल समरावता गांव में हुआ घटनाक्रम प्रदेश के लिए बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। गांव और प्रदेश में भय का माहौल है। लोकतंत्र में जनता जर्नादन है, मगर जिस तरह पुलिस प्रशासन की ओर से अनुचित तरीके से बल प्रयोग किया गया। उसके भय से समरावता गाँव के 60 से 70 युवक लापता हैं। इस मामले में 50 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस पर घर में घुसकर मारपीट का आरोप
विधायक चेतन पटेल का कहना है कि लापता युवकों के परिजन अब युवाओं को ढूंढ रहे हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस, एसटीएफ, आरएसी के जवानों ने घरों में घुसकर उन्हें मारा। कई युवकों ने तो धरना स्थल के पास तालाब में कूदकर दूसरे किनारे पर जाकर जान बचाई। कई लोगों ने खेतों में भागकर खुद को बचाया। इस घटनाक्रम में 50 से ज्यादा ग्रामीण घायल भी हुए हैं।
'आगजनी से हुए नुकसान की भरपाई करे सरकार'
कांग्रेस विधायक चेतन पटेल ने कहा कि सरकार मूकदर्शक बनी हुई है, यह गंभीर मुद्दा है। सरकार को ऐसे संवेदनशील मामलों को अनदेखा करने की जगह विशेष सर्तकता बरतते हुए जनभावनाओं का ख्याल रखना चाहिए। प्रशासन पूरे मामले को परिपक्वता के साथ संभालने में विफल रहा है। सरकार को संयम बरतते हुए मामले का समाधान करवाना चाहिए। युवाओं के भविष्य को ध्यान में रखते हुए किसी भी निर्दोष पर गलत कार्रवाई नहीं हो। इस घटनाक्रम में आगजनी से हुए नुकसान की भरपाई सरकार को करनी चाहिए।
यह भी पढ़ें:Rajasthan: नरेश मीना की गिरफ्तारी के बाद काम पर लौटे RAS अधिकारी, अब CM से करेंगे मुलाकात
यह भी पढ़ें: पायलट का फैन, किरोड़ी बाबा का फॉलोअर....कौन है थप्पड़कांड वाले नरेश मीणा जिसने मचा दिया राजस्थान में बवाल
.