• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

सिद्दीकी हत्या की जिम्मेदारी लेते ही लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने मचाई हलचल! सचिन पायलट ने क्या कहा?

Baba Siddique Shot Dead in Mumbai :मुंबई के बांद्रा में NCP नेता बाबा सिद्दीकी की सरेआम गोली (Baba Siddique Shot Dead in Mumbai ) मारकर हत्या ने राजनीतिक हलचल पैदा कर दी है। राजस्थान के नेता सचिन पायलट ने इस घटना...
featured-img

Baba Siddique Shot Dead in Mumbai :मुंबई के बांद्रा में NCP नेता बाबा सिद्दीकी की सरेआम गोली (Baba Siddique Shot Dead in Mumbai ) मारकर हत्या ने राजनीतिक हलचल पैदा कर दी है। राजस्थान के नेता सचिन पायलट ने इस घटना पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, "मैं स्तब्ध हूं। यह कानून व्यवस्था की विफलता है। इस दुखद समय में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं।"

लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली जिम्मेदारी

बाबा सिद्दीकी की हत्या के 28 घंटे बाद लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के माध्यम से हत्या की जिम्मेदारी ली। पोस्ट में लिखा गया, "सलमान खान और दाऊद की मदद करने वालों को छोड़ेंगे नहीं। " इस पोस्ट में लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप और अनमोल बिश्नोई को हैशटैग किया गया है। गौरतलब है कि लॉरेंस बिश्नोई वर्तमान में गुजरात की साबरमती जेल में बंद है।

— Sachin Pilot (@SachinPilot) October 12, 2024">http://

बाबा सिद्दीकी कौन हैं?ji

बाबा सिद्दीकी ने मुंबई के बांद्रा पश्चिम विधानसभा सीट का तीन बार प्रतिनिधित्व किया था। उन्होंने वर्ष 1999, 2004 और 2009 में चुनाव जीते थे। हालांकि, 2014 में विधानसभा चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा।

बाबा सिद्दीकी महाराष्ट्र सरकार में राज्य मंत्री भी रहे हैं और वे महाराष्ट्र हाउसिंग एंड एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी के मुंबई डिवीजन के अध्यक्ष थे। राजनीतिक जीवन में सक्रियता के चलते उन्होंने पहली बार BMC में कॉरपोरेटर चुने जाने के बाद लगातार तरक्की की।

यह भी पढ़ें:Rajasthan: राजस्थान विधानसभा उपचुनाव पर BJP कोर कमेटी का मंथन...उम्मीदवारों के नाम पर आज होगा फाइनल डिसीजन?

यह भी पढ़ें:चंबल रिवरफ्रंट पर जांच की तलवार लटकी, क्या कांग्रेस के बड़े नेताओं का भंडाफोड़ होगा?

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो