• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Kota : कोटा ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट का काम अब पकड़ेगा रफ्तार, CM भजनलाल की मौजूदगी में साइन हुआ MOU

Kota Green Field Airport : कोटा। कोटा ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट का काम अब जल्द रफ्तार पकड़ने वाला है। मुख्यमंत्री कार्यालय में आज शुक्रवार को कोटा ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट के लिए MOU किया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की मौजूदगी में...
featured-img

Kota Green Field Airport : कोटा। कोटा ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट का काम अब जल्द रफ्तार पकड़ने वाला है। मुख्यमंत्री कार्यालय में आज शुक्रवार को कोटा ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट के लिए MOU किया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की मौजूदगी में भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण, नगरीय विकास विभाग और नागरिक उड्डयन विभाग ने MOU साइन किया।

कोटा एयरपोर्ट से पर्यटन को मिलेगी गति- CM

कोटा ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट के MOU के दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि कोटा ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट बनने से प्रदेश में पर्यटन को गति मिलेगी। वहीं शिक्षा और व्यापारिक गतिविधियों में भी इजाफा होगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में जिस गति से सड़क और रेल मार्ग का विस्तार हो रहा है। उसी रफ्तार से हवाई क्षेत्र पर फोकस किया जा रहा है।

जयपुर, उदयपुर, बाड़मेर एयरपोर्ट पर क्या बोले CM ?

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि जयपुर एयरपोर्ट के टर्मिनल की क्षमता भी बढ़ाई जा रही है। विस्तार के बाद यहां की क्षमता 50 लाख यात्री प्रतिवर्ष से बढ़कर 70 लाख यात्री प्रतिवर्ष हो जाएगी। उन्होंने भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के अध्यक्ष से जयपुर एयरपोर्ट पर नए स्टेट टर्मिनल के लिए जल्द काम शुरु करने का आग्रह भी किया। वहीं उदयपुर हवाई अड्डे के विकास और विस्तार के साथ उत्तरलाई (बाड़मेर) हवाई अड्डे पर स्थाई सिविल एन्क्लेव और अप्रोच रोड के लिए निशुल्क भूमि उपलब्ध कराने की बात कही।

कोटा एयरपोर्ट के लिए सरकार निशुल्क देगी भूमि

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार कोटा ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट निर्माण के लिए भूमि निशुल्क उपलब्ध करवाएगी। वहीं ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट के निर्माण, विकास और संचालन की जिम्मेदारी भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण की होगी। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण को एयरपोर्ट के सर्वे की अनुमति दे दी है।(Kota Green Field Airport)

ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट की बन रही DPR

भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के अध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि कोटा ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट के लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (DPR) तैयार की जा रही है। इसके बाद टेण्डर किए जाएंगे। नगरीय विकास विभाग के प्रमुख शासन सचिव टी. रविकान्त ने बताया कि ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट का निर्माण 440.086 हैक्टेयर भूमि पर होगा। इस अवसर पर भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के अध्यक्ष संजीव कुमार, ACS शिखर अग्रवाल, नगरीय विकास- आवासन विभाग के प्रमुख शासन सचिव टी. रविकान्त भी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Rajasthan assembly session : राजस्थान विधानसभा में ठाकुर का कुआं के बाद विक्रमादित्य का आसन और धृतराष्ट्र !

यह भी पढ़ें : Kota News : कोटा के न्यू मेडिकल कॉलेज को क्यों सौंपा गया तिरपाल ? जमकर हुआ बवाल

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो