राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Misbehavior With Ex MP Sonaram : पूर्व सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी पर बोतल मारने की कोशिश, जानें वजह ?

Misbehavior With Ex MP Sonaram : बाड़मेर। कांग्रेस की धन्यवाद सभा में पूर्व सांसद सोनाराम चौधरी पर बोतल मारने की कोशिश की गई। कांग्रेस के सांसद की जीत की खुशी में धोरीमन्ना में आयोजित धन्यवाद सभा में यह वाकया हुआ।...
11:35 PM Jun 17, 2024 IST | Vivek Chaturvedi

Misbehavior With Ex MP Sonaram : बाड़मेर। कांग्रेस की धन्यवाद सभा में पूर्व सांसद सोनाराम चौधरी पर बोतल मारने की कोशिश की गई। कांग्रेस के सांसद की जीत की खुशी में धोरीमन्ना में आयोजित धन्यवाद सभा में यह वाकया हुआ। जब पूर्व सांसद चुनाव में भीतरघात करने वालों को चेतावनी दे रहे थे। क्या है पूरा मामला आपको बताते हैं

सोनाराम के भाषण के बाद विवाद

पूर्व सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी कांग्रेस की धन्यवाद सभा में भाषण दे रहे थे। अपने भाषण में सोनाराम ने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में उनसे भीतरघात हुई। ऐसे में उनसे लिए गए पैसे यदि राजी खुशी लौटाते हैं तो ठीक है, वरना उन्हें लेना आता है। वह पैसे निकाल लेंगे। कर्नल सोनाराम चौधरी की इस बात के बाद धोरीमना पूर्व प्रधान एवं कांग्रेस नेता ताजाराम चौधरी मंच पर खड़े हो गए। उन्होंने हाथ में पानी की खाली बोतल कर्नल सोनाराम चौधरी की तरफ दिखाई। मगर मंच पर मौजूद नेताओं ने बीच-बचाव कर रोक लिया।

चुनाव में खर्च हुए पैसों का विवाद

पूर्व प्रधान ताजाराम का कहना है कि चौधरी ने विधानसभा चुनाव के दौरान गुड़ामालानी क्षेत्र से कई कार्यकर्ताओं की गाड़ियां किराए पर ली थीं। पेट्रोल पंप से गाड़ियों में डीजल-पेट्रोल डलवाया। मगर चुनाव हारने के बाद पैसे नहीं दिए। इसी बात पर विवाद है। जबकि सोनाराम का कहना है कि उनके साथ भीतरघात हुई है। वीडियो में पूर्व प्रधान से भी वो बेटे से लिए पैसे लौटाने की बात कहते दिखे।

सांसद ने कसम दिलाकर शांत कराया विवाद

पूरे घटनाक्रम के बीच बाड़मेर -जैसलमेर से नवनिर्वाचित सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल और पूर्व मंत्री हेमाराम भी मौजूद थे। मामला बिगड़ता देख सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल ने माइक थामकर उपस्थित लोगों को अपनी कसम दिलाकर जैसे- तैसे माहौल शांत करवाया।

यह भी पढ़ें : Will Rajendra Gudha join the new party? क्या पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढ़ा का शिवसेना से भी हुआ मोहभंग, अब औवेसी के संग !

यह भी पढ़ें : Udaipur Accident: उदयपुर में बेकाबू ट्रेलर ने 4 लोगों को रौंदा, चालक-परिचालक सहित हादसे मेें 5 की मौत

Tags :
Barmer latest newsBarmer NewsEx MP Sonaram chodaryMisbehavior With Ex MP SonaramRajasthan Newsधोरीमन्ना न्यूजबाडमेर न्यूजराजस्थान न्यूज़
Next Article