• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Kota: बर्तन बैंक से कचरा मुक्त होगा गांव...डिस्पोजल पत्तल परोसी तो जुर्माना ! मंत्री मदन दिलावर का नवाचार

पंचायतीराज मंत्री मदन दिलावर ने रामगंजमंडी के बोराबांस गांव में बर्तन बैंक नवाचार की शुरुआत की है।
featured-img

Minister Madan Dilawar Kota: राजस्थान के पंचायतीराज मंत्री मदन दिलावर अपने विधानसभा क्षेत्र रामगंज मंडी से बर्तन बैंक का नवाचार शुरू करने जा रहे हैं। (Minister Madan Dilawar Kota) गांव के लोग कोई भी समारोह होने पर मेहमानों को भोजन कराने के लिए इस बैंक से बर्तन ले सकेंगे। मंत्री का कहना है कि इससे गांव में डिस्पोजल पत्तल-दौनों से होने वाली गंदगी नहीं होगी और गांव स्वच्छ बने रहेंगे।

बर्तन बैंक से स्वच्छ होंगे गांव

पंचायतीराज मंत्री मदन दिलावर ने गांवों को स्वच्छ करने के लिए बर्तन बैंक का नवाचार शुरू किया है। जिसकी शुरुआत मंत्री के विधानसभा क्षेत्र रामगंजमंडी के बोराबांस गांव से हो चुकी है। इस गांव में सामूहिक भोज कार्यक्रमों के लिए एक बर्तन बैंक बनाया जाएगा। गांव में जब भी कोई समारोह होगा तो इस बर्तन बैंक से बर्तन लेकर मेहमानों के लिए भोजन की व्यवस्था की जाएगी। इससे डिस्पोजल पत्तल-दौनों से होने वाला कचरा नहीं होगा।

डिस्पोजल पत्तल परोसी तो जुर्माना!

पंचायतीराज मंत्री मदन दिलावर के मुताबिक इस नवाचार के तहत रामगंजमंडी के गांव-गांव में बर्तन बैंक बनाए जाएंगे। जिसमें गांव की आबादी के मुताबिक बर्तन होंगे। बर्तन बैंक का संचालन गांव की कमेटी करेगी। बर्तन बैंक बनने के बाद गांव में डिस्पोजल पत्तल दौनों पर पाबंदी लगाई जाएगी। अगर कोई डिस्पोजल पत्तल का इस्तेमाल करेगा तो उस पर जुर्माने का प्रावधान किया जाएगा।

ग्रामीणों को भाया बर्तन बैंक नवाचार

शिक्षा मंत्री की इस पहल का बोराबांस के ग्रामीणों ने भी स्वागत किया है। पहले ही दिन ग्रामीणों ने 2700 से ज्यादा बर्तन सेट बनाकर बर्तन बैंक को देने की घोषणा कर दी। बर्तन सेट में एक थाली,एक गिलास,एक चम्मच और तीन कटोरी का सेट शामिल है। पंचायतीराज मंत्री मदन दिलावर का कहना  है कि धीरे-धीरे यह पहल सभी गांवों में की जाएगी, इससे गांवों को स्वच्छ बनाने में मदद मिलेगी।

यह भी पढ़ें:Bhilwara: युवक पर पुलिस का कहर! डंडों से पीटा, पिता बोले...बेटे की हालत देख कांप उठी रूह!

यह भी पढ़ें: Tonk: खाप का तुगलकी फरमान...बच्चों के खेलने से कपड़े सिलवाने तक पर पाबंदी ! पीड़ित ने मांगा इंसाफ

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो