राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

सदन में बदजुबानी पर घिरे शांति धारीवाल, मदन दिलावर बोले- इनका बयान मानसिक दरिद्रता  

Madan Dilawar On Dhariwal: कोटा। राजस्थान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और कोटा उत्तर विधायक शांति धारीवाल सदन में बदजुबानी को लेकर घिरने लगे हैं। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने शनिवार को कहा कि सदन में अपशब्द बोलना शांति धारीवाल की मानसिक...
07:04 PM Jul 27, 2024 IST | Vivek Chaturvedi

Madan Dilawar On Dhariwal: कोटा। राजस्थान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और कोटा उत्तर विधायक शांति धारीवाल सदन में बदजुबानी को लेकर घिरने लगे हैं। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने शनिवार को कहा कि सदन में अपशब्द बोलना शांति धारीवाल की मानसिक दरिद्रता को दिखाता है। इधर, संदीप शर्मा पर की गई टिप्पणी के बाद भाजपा युवा मोर्चा भी धारीवाल से आक्रोशित दिख रहा है।

सदन में अपशब्द बोलना गलत- दिलावर

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर से मुलाकात करने के लिए शनिवार को कोटा पहुंचे। उन्होंने केंद्रीय बजट को लेकर हुई पत्रकार वार्ता में मीडिया से बात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि शांति धारीवाल ने विधानसभा में अपशब्दों का प्रयोग किया है। यह निश्चित तौर पर पूरी तरह से गलत है।

धारीवाल के शब्द उनकी मानसिक दरिद्रता- दिलावर

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने शांति धारीवाल को लेकर कहा कि आसन का सम्मान कैसे करना चाहिए, यह उन्हें नहीं आया है। वे अपने आप को वरिष्ठ विधायक कहते हैं, जबकि विधानसभा में कैसे बोला जाता है। यह उन्हें नहीं आता। ये उनकी मानसिक दरिद्रता को दिखाता है।

धारीवाल को कोटा में नहीं घुसने देंगे- युवा मोर्चा

कांग्रेस विधायक ने सदन में भाजपा के कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा को लेकर भी बोला था। जिससे भाजपा युवा मोर्चा आक्रोशित है, युवा मोर्चा के हरीश राठौर के नेतृत्व में धारीवाल के खिलाफ कैथूनीपोल के पास प्रदर्शन किया गया। भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने कहा कि धारीवाल ने संजय शर्मा से माफी नहीं मांगी तो उन्हें कोटा में नहीं घुसने देंगे।(Madan Dilawar On Dhariwal)

सदन में बात रखते फिसली थी धारीवाल की जुबान

कोटा उत्तर विधायक शांति धारीवाल शुक्रवार को सदन में अपनी बात कहने के दौरान अपशब्द बोल गए थे। इस बीच काफी समय बोलने पर जब कोटा दक्षिण से भाजपा विधायक संदीप शर्मा ने उन्हें टोका, तो उन्होंने संदीप शर्मा को भी यह कह दिया कि कोटा में रहना है या नहीं। सदन में धारीवाल के शब्द अब उनके विरोध का सबब बन गए हैं।

यह भी पढ़ें : हे भगवान ये कैसी सजा? मार्कर में स्याही नहीं भरवाने पर तीसरी क्लास के बच्चे को जड़ा थप्पड़...कान से बहने लगा खून

यह भी पढ़ें : बीकानेर में मॉडल की लाश मिलने से सनसनी! फंदे पर लटकती मिली लाश....इंस्टाग्राम पर थे 8 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स

Tags :
Madan Dilawar On DhariwalRajasthan Latest NewsRajasthan Newsकांग्रेस नेता शांति धारीवालराजस्थान की खबरेंराजस्थान न्यूज़शिक्षा मंत्री मदन दिलावर
Next Article