Kota: "राजनीति में चश्मे की बहस! हीरालाल नागर बोले- 'धारीवाल को विकास नहीं, "चश्मा चाहिए"
Rajasthan Politics : कोटा। (अर्जुन अरविंद) बीजेपी सरकार के एक साल के कार्यकाल को लेकर कांग्रेस-बीजेपी पार्टीे के नेताओं में बयानों की नूरा कुश्ती चल रही है। गुरुवार को कोटा प्रवास पर रहते हुए पूर्व मंत्री शांति धारीवाल ने बीजेपी सरकार के एक साल के कार्यकाल के लिए मीडिया से कहा एक साल में सरकार का कुछ भी काम नजर नहीं आता। धारीवाल के इस बयान के कुछ घंटे बाद ही, ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने मीडिया से बातचीत करते हुए धारीवाल के लिए कहा कि उन्हें सरकार के कामकाज नजर नहीं आते हैं, तो वह चश्मा लगाए। अपना चश्मा ठीक करवाए या नंबर बढवाएं।
ऊर्जा मंत्री नागर ने कांग्रेस की पूर्ववर्ती सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस अपने वक्त में पूरे समय होटलों में कैद रही। पार्टी के विधायकों की जायज- नाजायज मांगों को पूरा किया। यही वजह है कि कांग्रेस की यह हालत है। भाजपा सत्ता में है तो सरकार पूरे प्रदेश के विकास को लेकर निरंतर काम कर रही है। विपक्ष आलोचना कर रहा है करते रहे। लेकिन सरकार की परफॉर्मेंस जनता को नजर आ रही है।
सरकार की पहली वर्षगांठ पर कोटा में जिला प्रशासन की तरफ से कहीं कार्यक्रम आयोजित हुए। ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर भी कार्यक्रम पहुंचे।
मंत्री बोले पंच गौरव में शामिल किया रिवरफ्रंट
पीएम नरेंद्र मोदी अन्य बीजेपी के नेताओं ने चुनाव के उक्त कांग्रेस पर घोटाले के आरोप लगाए थे। रिवर फ्रंट निर्माण की जांच की बात कही थी। सरकार रिवरफ्रंट तो इसे पंच गौरव में शामिल कर रही है। इस सवाल पर सरकार का स्पष्टीकरण देते ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने कहा कि रिवरफ्रंट का निर्माण टैक्स पेयर के पैसों से हुआ है।उसकी चिंता पूर्ववर्ती सरकार ने नहीं की। बीजेपी सरकार ने उसके रखरखाव की चिंता की है। पंच गौरव में शामिल किया है। इसका लाभ नागरिकों को मिलना चाहिए।
सरकारें आती और जाती है इंफ्रास्ट्रक्चर का उपयोग होना चाहिए। घपले घोटाले को लेकर हुई शिकायत के आधार पर इतने बड़े इंफ्रास्ट्रक्चर को नकार नहीं सकते। भ्रष्टाचार हुआ है, तो उसकी जांच होगी। लेकिन इतने बड़े इंफ्रास्ट्रक्चर को अनुपयोगी नहीं रखा जा सकता।
एयरपोर्ट की बाधाए दूर
ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने 1 साल के कार्यकाल की सफलताएं सरकार की गिनाते हुए कहा कि कोटा की ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट की राह आसान हो गई। जल्द ही इसके टेंडर होंगे। इधर कार्यक्रम के दौरान स्कूली बच्चों को स्कूटी, टैबलेट, साइकिल बांटी।
अपने ऊर्जा विभाग की उपलब्धियां गिनाते मंत्री नागर ने कहा राइजिंग राजस्थान में 35 लाख करोड़ के एमओयू में 28 लाख करोड़ ऊर्जा विभाग के हैं।
राजस्थान को बिजली उत्पादन का हब बनाया जा रहा है। बिजली दाम नहीं बढ़ाएंगे। क्वालिटी की बिजली देंगे। बिजली तंत्र को मजबूत कर उद्योग लगाएंगे। ट्रांसमिशन और जीएसएस बढ़ाएंगे।
यह भी पढ़ें: नया जयपुर' का सपना! रिंग रोड से होगा राजस्थान का कायाकल्प... जानिए नितिन गडकरी का प्लान!