माफी से भी नहीं थमा आक्रोश ! अब दिलावर का मंत्री पद से इस्तीफा मांग रहे सांसद रोत
MP Rajkumar Rot On Dilawar : बांसवाड़ा। आदिवासी समाज को लेकर दिए गए बयान पर काफी बवाल के बाद आज शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने माफी मांग ली। मदन दिलावर ने सदन में प्रश्नकाल शुरू होने से पहले माफी मांगी। इसके बाद सदन में विपक्ष के तेवर कुछ नरम पड़े, इससे माना रहा था कि इस मसले पर आदिवासी समाज का आक्रोश थम जाएगा। अब सांसद रोत के बाद कुछ और संकेत मिले हैं।
मंत्री दिलावर ने बयान पर जताया खेद
भजनलाल सरकार में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने सदन में प्रश्नकाल शुरू होने से पहले ही आदिवासी समाज को लेकर दिए गए बयान पर माफी मांग ली। उन्होंने कहा कि आदिवासी हिंदू समाज का श्रेष्ठ अंग हैं। मेरे बयान से आदिवासी भाइयों को कष्ट हुआ है, तो मैं खेद प्रकट करता हूं।
सांसद रोत ने इस्तीफे की नई बहस छेड़ी
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के आदिवासी समाज से माफी मांगने के बाद सदन में दिलावर का विरोध थम गया। विपक्ष के तेवर नरम पड़ गए। इससे माना जा रहा था कि आदिवासी समाज का दिलावर के खिलाफ आक्रोश अब थम जाएगा। मगर अब डूंगरपुर सांसद राजकुमार रोत ने अपने बयान से नई बहस छेड़ दी है। रोत अब दिलावर का इस्तीफा मांग रहे हैं।
माफी मांगने में क्यों लगे दो महीने ?- रोत
सांसद राजकुमार रोत ने कहा कि दिलावर का माफी मांगना आदिवासी समुदाय के एकजुट विरोध का प्रतीक है। मदन दिलावर को गलत लग रहा था तो बोलने के दो चार दिन बाद ही माफी मांग लेते। मगर अब दो महीने बाद सदन में प्रश्नकाल से पहले उन्होंने माफी मांगी, क्योंकि मानगढ़ में लाखों आदिवासी समुदाय एकत्रित हुआ।(MP Rajkumar Rot On Dilawar)
माफी पार्टी के दवाब में मांगी, मंत्री इस्तीफा दें- रोत
सांसद राजकुमार रोत ने कहा कि शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने आदिवासी समाज के लोगों के डीएनए को लेकर जो बयान दिया था। उससे पूरे आदिवासी समाज के साथ अन्य समुदाय में भी आक्रोश है। मदन दिलावर ने माफी पार्टी के दवाब में मांगी है। हम चाहते हैं मदन दिलावर का शिक्षा मंत्री पद से इस्तीफा लिया जाए।
यह भी पढ़ें : Banswara : 'देश के 49 जिलों को मिलाकर बनाएं भील प्रदेश' राजस्थान, गुजरात, MP के आदिवासी समाज ने मानगढ़ धाम से की मांग
यह भी पढ़ें : Udaipur : आदिवासी हिंदू समाज के अंग, धर्म बदलने वालों की डी-लिस्टिंग का बने कानून- उदयपुर सांसद