• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

ST आरक्षण पर आदिवासी क्षेत्र विकास मंत्री बाबूलाल खराड़ी का बड़ा बयान, धर्मांतरण पर क्या बोले ?

Minister Kharadi  on ST Reservation : डूंगरपुर। भजनलाल सरकार में जनजाति क्षेत्र विकास मंत्री बाबूलाल खराड़ी ने ST आरक्षण को लेकर बड़ा बयान दिया है। मंत्री खराड़ी ने यह बयान धर्म परिवर्तन करने वाले आदिवासी समाज के लोगों को लेकर...
featured-img

Minister Kharadi  on ST Reservation : डूंगरपुर। भजनलाल सरकार में जनजाति क्षेत्र विकास मंत्री बाबूलाल खराड़ी ने ST आरक्षण को लेकर बड़ा बयान दिया है। मंत्री खराड़ी ने यह बयान धर्म परिवर्तन करने वाले आदिवासी समाज के लोगों को लेकर दिया है। इसके साथ ही इस मामले में सरकार के स्तर पर चल रहे प्रयासों के बारे में भी बताया है।

प्रलोभन देकर आदिवासियों का धर्मांतरण हो रहा- मंत्री

आदिवासी क्षेत्र विकास मंत्री बाबूलाल खराड़ी का कहना है कि गरीब आदिवासी लोगों को शिक्षा, रोजगार, चिकित्सा के नाम पर गुमराह कर धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है। मगर धर्म परिवर्तन करने के बाद वह व्यक्ति आदिवासी नहीं रहता। ऐसे में धर्म परिवर्तन के बाद वह व्यक्ति आरक्षण का हकदार नहीं है।

धर्मांतरण के बाद आरक्षण के हकदार नहीं- खराड़ी

मंत्री बाबूलाल खराड़ी ने कहा कि धर्मांतरण करने वाला आदिवासी व्यक्ति ST कैटेगरी में नहीं रहता है। इसलिए वह आरक्षण सहित दूसरे फायदों का हकदार नहीं है। इसके लिए सरकार डी- लिस्टिंग के प्रयास कर रही है।(Minister Kharadi  on ST Reservation)

'स्कूल में भील प्रदेश की प्रार्थना गलत'

मंत्री बाबूलाल खराड़ी ने सरकारी स्कूल में भील प्रदेश के गीत का वीडियो वायरल होने के मामले में भी बयान दिया। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में अभिव्यक्ति की आजादी है। इसका मतलब यह नहीं है कि स्कूल के अंदर ऐसे गीत गाए जाएं। स्कूल में प्रार्थना नियम अनुसार होती है। स्कूल में भील प्रदेश की प्रार्थना नहीं हो सकती।

बजट घोषणाओं को लेकर ली बैठक

मंत्री बाबूलाल खराड़ी बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन को लेकर डूंगरपुर पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कलेक्टर सहित अन्य अधिकारियों की बैठक ली। इसके बाद पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने आदिवासियों के धर्मांतरण और आरक्षण के हक पर बात की।(Minister Kharadi  on ST Reservation)

यह भी पढ़ें :  Kotputli News: बजट घोषणाओं को धरातल पर उतारने के लिए गंभीरता पूर्वक हो कार्रवाई: प्रभारी मंत्री विजय

यह भी पढ़ें : Bhupendra Yadav Press Conference: 18 फीसदी परिणाम पर इतरा रही है कांग्रेस, स्वार्थ

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो