• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

मेघवाल का दावा: 'राहुल गांधी का असली एजेंडा है आरक्षण खत्म करना, कांग्रेस कर रही है भ्रम पैदा'

दौसा। केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल शुक्रवार को दौसा जिले के सिकराय विधानसभा क्षेत्र में बाबा रामदेव की जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित 34वें मेले के कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम में भाजपा कार्यकर्ताओं ने दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस हाईवे के इंटरचेंज...
featured-img

दौसा। केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल शुक्रवार को दौसा जिले के सिकराय विधानसभा क्षेत्र में बाबा रामदेव की जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित 34वें मेले के कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम में भाजपा कार्यकर्ताओं ने दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस हाईवे के इंटरचेंज पर मेघवाल का भव्य स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए राहुल गांधी के विदेश जाने और सचिन पायलट की भविष्यवाणियों समेत कई मुद्दों पर अपनी राय व्यक्त की।

राहुल गांधी पर निशाना: 'विदेश जाकर करते हैं देश की आलोचना'

अर्जुन मेघवाल ने कहा कि राहुल गांधी की आदत बन गई है कि वह जब भी विदेश जाते हैं, तो देश की आलोचना करते हैं। राहुल गांधी द्वारा निष्पक्ष चुनाव नहीं होने के सवाल पर मेघवाल ने पलटवार करते हुए कहा कि अगर देश में निष्पक्ष चुनाव नहीं होते, तो कांग्रेस को इतनी सीटें कैसे मिलती?

Arjun Ram Meghwal

'राहुल गांधी खत्म करना चाहते हैं आरक्षण'

लोकसभा चुनाव 2024 के बारे में बात करते हुए मेघवाल ने कहा कि कांग्रेस ने ST, SC और OBC वर्ग के लोगों को ठगा है। उन्होंने कहा, "कांग्रेस बार-बार लोगों को डराती है कि बीजेपी संविधान और आरक्षण खत्म कर देगी, लेकिन वास्तव में राहुल गांधी आरक्षण को खत्म करना चाहते हैं।"

सचिन पायलट पर टिप्पणी: 'गलतफहमी में जी रहे हैं'

राजस्थान के उपचुनाव के संदर्भ में सचिन पायलट द्वारा दिए गए बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए अर्जुन राम मेघवाल ने कहा, "सचिन पायलट गलतफहमी में जी रहे हैं। मैं हरियाणा में काम कर रहा हूं और वहां हमारी तीसरी बार सरकार बनने जा रही है।" उन्होंने यह भी कहा कि सचिन पायलट को यह गलतफहमी नहीं होनी चाहिए कि बीजेपी जम्मू-कश्मीर में हार मान चुकी है।

बीजेपी पर विश्वास जताया

अर्जुन राम मेघवाल ने राजस्थान में उपचुनाव को लेकर कहा कि "बीजेपी एक मजबूत संगठन आधारित पार्टी है, और चुनाव हो या उपचुनाव, पार्टी हर बार मजबूती से चुनावी मैदान में उतरेगी।"

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो