Mani Shankar Aiyar Statement मणिशंकर अय्यर का पाक प्रेम: कहा-‘‘पाकिस्तान की इज्जत करे भारत, उसके पास एटम बम है’’
Mani Shankar Aiyar Statement New Delhi नई दिल्ली। कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर का पाकिस्तान के प्रति प्रेम हमेशा उमड़ता रहता है। इस बार मणिशंकर ने कहा है कि ‘‘भारत को पाकिस्तान को इज्जत देना चाहिए क्योंकि उसके पास एटम बम है। अगर हमने उन्हें सम्मान नहीं दिया तो वे हमारे खिलाफ एटम बम का इस्तेमाल करने की बात सोच सकते हैं। पाकिस्तान को ठुकराना सही नहीं है।’’ 15 अप्रैल को दिए गए इस बयान का वीडियो अब वायरल हो रहा है। कांग्रेसी नेता के इस बयान पर भाजपा ने जोरदार हमला बोला है।
सैम पित्रोदा के बाद अब आए मणिशंकर अय्यर
पिछले दिनों कांग्रेस के कद्दावर नेता और कांग्रेस के थिंक टैंक कहे जाने वाले सैम पित्रोदा ने विरासत टैक्स और भारतीयों को लेकर रंगभेदी टिप्पणी कर कांग्रेस को मुश्किल में डाल दिया था। हालांकि अपने बयान के बाद इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष पद से उन्हें इस्तीफा देना पड़ा था। अब कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर के पाकिस्तान को लेकर दिए गए बयान से कांग्रेस फिर मुश्किल में पड़ गई है। अय्यर ने एक इंटरव्यू में कहा है कि ‘‘भारत को ये नहीं भूलना चाहिए कि पाकिस्तान के पास भी परमाणु बम हैं। उन्होंन कहा कि ‘‘मुझे ये समझ नहीं आता कि मौजूदा सरकार ये क्यों कह रही है कि हम पाकिस्तान से बात नहीं करेंगे ?’’ मणिशंकर अय्यर ने कहा कि ‘‘ये समझना जरूरी है कि आतंकवाद को खत्म करने के लिए दोनों देशों के बीच चर्चा बहुत जरूरी है, वरना पाकिस्तान सोचेगा कि भारत अहंकार के साथ हमें दुनिया में छोटा दिखा रहा है। ऐसे में पाकिस्तान में कोई भी सिरफिरा आएगा और परमाणु बम का इस्तेमाल कर सकता है। ’’
पाकिस्तान एक संप्रभू राष्ट्र
मणिशंकर अय्यर ने एक टीवी चैनल को दिए गए इंटरव्यू में कहा है कि ‘‘ पाकिस्तान भी एक संप्रभु राष्ट्र है। उनकी भी इज्जत है। हमें उनकी इज्जत को कायम रखना चाहिए और उनसे बार-बार बात करनी चाहिए । आप कड़ी बातें ही करो लेकिन बात तो करो। आप बंदूक लेकर घूम रहे हो। उससे कोई हल नहीं निकलेगा। । तनाव बढ़ता जाता है। कोई भी सिरफिरा वहां आ जाए तो क्या होगा देश का।’’ मणिशंकर अय्यर ने कहा है कि “उनके पास परमाणु बम है। हमारे पास भी है, लेकिन किसी पागल ने बम को लाहौर स्टेशन में छोड़ा तो आठ सेकेंड के अंदर उसकी रेडियो एक्टिविटी अमृतसर तक पहुंच जाएगी।“ कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि आप उसको बम का इस्तेमाल करने से रोको। लेकिन यह तभी संभव होगा जब आप उससे बात करेंगे, उसको इज्जत देंगे, तभी जाकर वह अपने बम के बारे में नहीं सोचेंगे। लेकिन आपने उसको ठुकरा दिया तो फिर क्या होगा?
भाजपा ने किया जोरदार प्रहार
मणिशंकर अय्यर का वीडियो वायरल होने के बाद देश में सियासी बयान बाजियों का दौर चल रहा है। भारतीय जनता पार्टी ने मणिशंकर अय्यर के बयान पर जोरदार हमला बोला है। पार्टी के कद्दावर नेता अनुराग ठाकुर ने कहा कि “कांग्रेस नेता भारत में रहते हैं, लेकिन उनका दिल पाकिस्तान में रहता है। पाकिस्तान में इतनी हिम्मत कि हिंदुस्तान की तरफ आंख उठाकर भी देखे। भारत जानता है कि मुंहतोड़ जवाब कैसे देना है।’’ उधर भाजपा के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह ने कहा है कि “राहुल गांधी, कांग्रेस, मणिशंकर अय्यर तक ये सभी पाकिस्तान की भाषा बोल रहे हैं। मैं कहना चाहूंगा कि कांग्रेस को ये दोहरी नीति छोड़ देनी चाहिए, भारत इतना ताकतवर है कि अगर उसने हम पर नजर डाली तो पाकिस्तान नहीं रहेगा।’’
मणिशंकर अय्यर के बयान से कांग्रेस ने किया किनारा
सैम पित्रोदा के बयान के कारण कांग्रेस को जोरदार झटका लगा था। अब मणिशंकर अय्यर के बायान के बाद कांग्रेस और ज्यादा मुश्किल में पड़ गई है। इसीलिए कांग्रेस नेताओं ने इस बयान को सिरे से खारिज किया है। कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने अय्यर के बयान को लेकर एक्स पर एक पोस्ट किया। उन्होंने लिखा, ''मणिशंकर अय्यर के कुछ महीने पहले की गई टिप्पणियों से कांग्रेस पार्टी पूरी तरह असहमत है। पार्टी का दावा है कि अय्यर किसी भी तरीके से पार्टी के लिए नहीं बोलते हैं। इसे भारतीय जनता पार्टी ने ने फैलाया है, जिससे प्रधानमंत्री मोदी की गलतियों से ध्यान भटकाया जा सके।''
यह भी पढ़े : Dausa News: बिजली का तार टूटने से घर में लगी आग, महिला की दर्दनाक मौत
यह भी पढ़े : पोलिंग बूथ पर घूंघट हटाकर चेहरा दिखाने की बात पर बढ़ा विवाद, महिलाओं का कलेक्ट्रेट पर प्रोटेस्ट
यह भी पढ़े : बीकानेर स्थापना दिवस पर 18 शख्सियतों को अवॉर्ड, गायक राजा हसन ने गुनगुनाया गीत