राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

मदन राठौड़ का तीखा वार! रविंद्र भाटी के बारे में कहा, ‘छुट्टा सांड जैसा व्यवहार’, जानिए क्या है मामला!

इस पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने भाटी की तुलना छुट्टा सांड से कर दी और कहा कि भाटी निर्दलीय हैं, तो वह जो चाहे कर सकते हैं।
01:40 PM Jan 19, 2025 IST | Rajesh Singhal

Madan Rathore: राजस्थान में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है, जब निर्दलीय विधायक रविंद्र भाटी ने रोहिड़ी म्यूजिक फेस्टिवल के आयोजन को लेकर स्थानीय प्रशासन और भजनलाल सरकार के खिलाफ मुखर होकर विरोध जताया। भाटी के समर्थक भी इस मुद्दे पर गुस्से में नजर आए। इस पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने भाटी की तुलना छुट्टा सांड से कर दी और (Madan Rathore) कहा कि भाटी निर्दलीय हैं, तो वह जो चाहे कर सकते हैं। उनका कहना था, “वह फ्री हैं, तो कुछ भी करेंगे।” इस बयान से राजनीतिक माहौल और गर्मा गया है, और अब यह सवाल उठ रहा है कि क्या यह तकरार आगे और बढ़ेगी?

जानिए क्या बोले बीजेपी अध्यक्ष मदन राठौड़?

राजस्थान की राजनीति में हालिया बयानबाजी ने तकरार को और बढ़ा दिया है। जब बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ से पूछा गया कि क्या भाटी सरकार के विरोध में हैं, तो उन्होंने कहा, "वो करेगा ना, फ्री है, विरोध में है, छुट्टा सांड होता है ना तो अब क्या करें कुछ भी करें।" उनका यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है, और यूजर्स की तरफ से तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।

रोहिड़ी म्यूजिक फेस्टिवल की परमिशन रद्द होने पर भाटी का गुस्सा

12 जनवरी को बाड़मेर में आयोजित होने वाले 'रोहिड़ी म्यूजिक फेस्टिवल' की अनुमति प्रशासन द्वारा रद्द किए जाने पर भाटी के समर्थकों में भारी आक्रोश था। प्रशासन ने दो दिन पहले इस कार्यक्रम की अनुमति दी थी, लेकिन बाड़मेर कलेक्टर टीना डाबी ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए मंजूरी को निरस्त कर दिया था। इस निर्णय के बाद भाटी समर्थक बीजेपी और राजस्थान सरकार के खिलाफ सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे थे।

भाटी समर्थकों का आरोप, बीजेपी ने किया राजनीतिक द्वेष का काम

भाटी समर्थकों ने आरोप लगाया कि कार्यक्रम की अनुमति को रद्द करने के पीछे भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष स्वरूप सिंह खारा का दबाव था। उनका कहना था कि भाटी के खिलाफ राजनीतिक द्वेष के कारण कार्यक्रम को रोकने का फैसला लिया गया है। इसके बाद से यह मामला और गरमा गया है, और सवाल उठ रहे हैं कि क्या यह विवाद आगे भी जारी रहेगा?

यह भी पढ़ें: महाकुंभ में भजनलाल की आस्था की डुबकी…राजस्थान मंडप की शानदार व्यवस्थाओं पर ..’जाने क्या बोले CM

यह भी पढ़ें:   बिजली बिल से परेशान? सोलर ऊर्जा है आपका समाधान, जानिए कैसे सरकार से मिलेगी सब्सिडी!

Tags :
Bhati Government OppositionBJP Rajasthan PoliticsBJP vs Bhati ControversyMLA Ravindra BhatiRajasthan BJP president madan rathoreRajasthan NewsRajasthan News UpdateRajasthan Political NewsRajasthan PoliticsRavindra Bhati BarmerRohidi Music FestivalStray Bullबीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़रविंद्र भाटीराजस्थान समाचार
Next Article