राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

सूर्य नमस्कार है जरूरी.. फिर क्यों कॉन्ट्रोवर्सी? जानिए क्यों सूर्य नमस्कार के विरोध में हैं मुस्लिम संगठन

राजस्थान में 3 फरवरी को सरकारी स्कूलों में सूर्य नमस्कार को लेकर एक बड़ा विवाद खड़ा हो गया है।
12:09 PM Feb 03, 2025 IST | Rajesh Singhal

Surya Namaskar: राजस्थान में 3 फरवरी को सरकारी स्कूलों में सूर्य नमस्कार को लेकर एक बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। राज्य सरकार ने इस दिन सभी स्कूलों में सूर्य नमस्कार करवाने का आदेश दिया, जिसे राजस्थान मुस्लिम फोरम ने धार्मिक मुद्दा बताते हुए विरोध किया है। फोरम का कहना है कि वे सूर्य की उपासना नहीं करेंगे, और अगर सरकार ने आदेश पर अमल किया तो वे बच्चों को स्कूल नहीं भेजेंगे। वहीं, शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने विरोधियों पर पलटवार करते हुए सवाल किया कि वे सूर्य का प्रकाश क्यों ले रहे हैं? (Surya Namaskar)यह विवाद अब प्रदेश में न केवल धार्मिक, बल्कि राजनीतिक सरगर्मियों का भी कारण बन गया है, जिससे समाज में एक नई बहस छिड़ गई है।

सूर्य का विरोध करने की बजाय, प्रकाश को क्यों ले रहे हैं?"

3 फरवरी को प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों में सामूहिक रूप से सूर्य नमस्कार आयोजित किया जाएगा, और इस कार्यक्रम को लेकर विवाद गहरा गया है। इस पर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने तीखा बयान देते हुए कहा, "जो लोग सूर्य नमस्कार का विरोध कर रहे हैं, वे सूर्य का विरोध करें, लेकिन सूर्य का प्रकाश क्यों ले रहे हैं?" उनका यह बयान राजनीतिक हलकों में चर्चा का विषय बन गया है, क्योंकि मंत्री ने सीधे तौर पर विरोधियों को चुनौती दी है। दिलावर ने यह भी स्पष्ट किया कि इस कार्यक्रम की पूरी तैयारी कर ली गई है और सरकारी स्कूलों में सूर्य नमस्कार के जरिए नया विश्व रिकॉर्ड बनाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए जिला और ब्लॉक स्तर के शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी किए गए हैं।

मुस्लिम फोरम ने सरकार के खिलाफ संघर्ष तेज किया

राजस्थान मुस्लिम फोरम ने 3 फरवरी को होने वाले सामूहिक सूर्य नमस्कार का विरोध करना शुरू कर दिया है। महापंचायत के सदस्य अब्दुल लतीफ आरको ने इस पर बयान देते हुए कहा कि हिंदू समाज सूर्य को भगवान मानता है, और सूर्य नमस्कार के दौरान जो श्लोक पढ़े जाते हैं, वे एक तरह की धार्मिक प्रार्थना होती हैं। उनका कहना है कि इस्लाम धर्म में अल्लाह के अलावा किसी और की पूजा करना अस्वीकार्य है। वहीं, मुस्लिम फोरम के नेता शहाबुद्दीन खान ने सरकार से गुजारिश की है कि स्कूलों में धार्मिक गतिविधियों को समाप्त किया जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर सरकार ने अपने आदेश को वापस नहीं लिया तो वे कोर्ट का रुख करेंगे और 3 फरवरी को अपने बच्चों को स्कूल नहीं भेजेंगे।

यह भी पढ़ें: Jodhpur: 'दिल्ली अब दूर नहीं...शीशमहल की जांच होगी' क्या बोले विधि मंत्री जोगाराम पटेल?

यह भी पढ़ें: Bundi: 'वन मंत्री से इतनी बड़ी बात छुपाई' ! क्या बोले बूंदी से कांग्रेस विधायक हरिमोहन शर्मा?

 

Tags :
education minister Madan DilawarMadan Dilawar reply to Muslim ForumMuslim Forum protest RajasthanRajasthan Surya Namaskar ControversyReligious controversy in Rajasthanमदन दिलावर का मुस्लिम फोरम को जवाबमदन दिलावर शिक्षा मंत्रीमदन दिलावर सूर्य नमस्कार विवाद परमुस्लिम फोरम का विरोध राजस्थानराजस्थान नया रिकॉर्ड सूर्य नमस्कारराजस्थान सूर्य नमस्कार विवादराजस्थान स्कूलों में सूर्य नमस्कार विरोधसूर्य नमस्कार का विरोधसूर्य नमस्कार बहस राजस्थानसूर्य नमस्कार राजस्थानसूर्य नमस्कार विवाद
Next Article