राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Kota: लव अफेयर की वजह से कोटा में सुसाइड कर रहे स्टूडेंट ! शिक्षा मंत्री मदन दिलावर क्या बोले ?

कोटा में कोचिंग स्टूडेंट के सुसाइड को लेकर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का बयान आया है, उन्होंने इसके कुछ कारण बताए हैं
10:24 AM Jan 19, 2025 IST | Vivek Chaturvedi

Madan Dilawar On Suicide: देश में कोचिंग सिटी के नाम से मशहूर कोटा में इस साल तीन कोचिंग स्टूडेंट सुसाइड कर चुके हैं। (Madan Dilawar On Suicide) कोचिंग स्टूडेंट के सुसाइड के बढ़ते मामलों को लेकर अब राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का बयान आया है। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने स्टूडेंट्स के सुसाइड के कुछ कारण भी बताए हैं और अभिभावकों से बच्चों पर प्रेशर ना डालने की अपील की है।

कोटा में अब तक तीन स्टूडेंट का सुसाइड

राजस्थान की कोचिंग सिटी कोटा में साल 2025 के शुरुआती 15 दिनों में ही स्टूडेंट के सुसाइड के तीन मामले आ चुके हैं। जिसके बाद एक बार फिर स्टूडेंट्स की सुरक्षा को लेकर बहस छिड़ गई है। सुसाइड करने वाले एक स्टूडेंट के भाई ने भी सरकार से अपील की कि छात्रों के सुसाइड के बढ़ते मामलों पर गंभीरता से ध्यान दिया जाए और इसके कारण ढूंढे जाएं। इस बीच इस मामले में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का बयान आया है।

शिक्षा मंत्री ने बताया कैसे डिप्रेशन में आ रहे छात्र?

कोटा में कोचिंग स्टूडेंट के सुसाइड करने पर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का बयान आया है। मदन दिलावर का कहना है कि अभिभावकों को सतर्क रहने की जरुरत है। अभिभावक बच्चों पर पढ़ाई का ज्यादा दवाब ना डालें। हर छात्र की रुचि होती है, अगर उस रुचि से अलग क्षेत्र में लक्ष्य हासिल करने के लिए बच्चों पर पर दवाब बनाया जाता है तो वह असफल हो जाते हैं और डिप्रेशन में चले जाते हैं। इसलिए मेरा अभिभावकों से आग्रह है कि बच्चों पर पढ़ाई का दवाब ना बनाएं।

लव अफेयर भी स्टूडेंट की सुसाइड का कारण

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने स्टूडेंट्स के सुसाइड के पीछे एक और वजह भी बताई है। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का कहना है कि कुछ छात्र लव अफेयर जैसे कारणों की वजह से भी ऐसा कदम उठा लेते हैं। ऐसे में अभिभावकों को ज्यादा चौकसी बरतने की आवश्यकता है, उन्हें अपने बच्चों की देखभाल को लेकर काफी सतर्क रहना चाहिए।

यह भी पढ़ें: Rajasthan: राजस्थान में कोल्ड डे के बाद अब तीन दिन मौसम साफ, 22 जनवरी को फिर मावठ के आसार

यह भी पढ़ें: ऐसा क्या हुआ कि पदभार संभालते ही सीएमएचओ बने हंसी के पात्र, जानें क्या था मामला!

Tags :
bhajanlal governmentCoaching Student Suicide Kotaeducation minister Madan DilawarKota NewsMadan dilawar on Student Suicide caseMadan Dilawar On SuicideRajasthan Newsकोचिंग स्टूडेंट आत्महत्या कोटाकोटा न्यूज़मदन दिलावर का स्टूडेंट सुसाइड पर बयानराजस्थान न्यूज़शिक्षा मंत्री मदन दिलावर
Next Article