• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Lok Sabha Election 2024 Indore Seat इंदौर में कांग्रेस के साथ हो गया खेला: पार्टी प्रत्याशी अक्षय कांति बम ने लिया नाम वापस,भाजपा में शामिल

मध्य प्रदेश के इंदौर में इस समय सियासी भूचाल है। अक्षय कांति बम ने अपना नाम वापस ले लिया है और भाजपा में शामिल हो गए। कैलाश विजय वर्गीय के साथ पहुंचे कलेक्टर के पास। सोशल मीडिया पर वर्गीय ने लिखा, 'स्वागत है
featured-img

Lok Sabha Election 2024 Indore Seat इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में इस समय सियासी भूचाल आया हुआ है। भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस के साथ बड़ा खेल कर दिया है। इंदौर संसदीय सीट से कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय कांति बम ने सोमवार को अपना नामांकन वापस ले लिया और भाजपा में शामिल हो गए। कहा जा रहा है कि इस सियासी खेल में भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय का बड़ा हाथ है।

कैलाश विजय वर्गीय के साथ पहुंचे कलेक्टर के पास

मध्य प्रदेश के इंदौर में गुजरात के सूरत वाली कहानी दोहराई जा सकती है। यहां कांग्रेस के प्रत्याशी अक्षय कांति बम ने अंतिम समय में अपना नाम वापस ले लिया है और भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली है। खास बात है कि अक्षय कांति मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और भाजपा विधायक रमेश मेंदोला के साथ अपना नामांकन वापस लेने जिलाधिकारी दफ्तर पहुंचे थे।

विजय वर्गीय ने सोशल मीडिया पर लिखा स्वागत है

भाजपा के कद्दावर नेता और डॉ0 मोहन यादव सरकार के मंत्री विजयवर्गीय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, 'इंदौर से कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी अक्षय कांति बम का भाजपा में स्वागत है।'

विधायक रमेश मेदोंला रहे पर्दे के पीछे

एमपी के सियासी गलियारे में चर्चा जोरों पर है कि इस बड़े सियासी खेल के पीछे कैलाश विजयवर्गीय का हाथ है। उन्होंने हाईकमान को भरोसे में लेकर एक होटल में इसकी प्लानिंग की। उधर अक्षय कांति ने नाम वापसी के बाद अपनी सुरक्षा पर चिंता जाहिर की है और कहा है कि कांग्रेसी झुंझलाहट में बवाल कर देंगे। चर्चा इस बात की भी है कि उस खेल में कैलाश विजयवर्गी अकेले नहीं थे। पर्दे के पीछे भाजपा के विधायक रमेश मेंदोला भी शामिल थे। नाम वापसी के समय मेंदोला अक्षय कांति के साथ गए। विजयवर्गीय खुद बाहर डटे रहे। उधर राज्य सरकार ने अक्षय कांति बम के घर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

यह भी पढ़े : Brutality With Eunuchs: श्रीमाधोपुर में महिला किन्नर के साथ हैवानियत की हदें पार, जयपुर के युवक ने की दरिंदगी,

इंदौर में क्लीन स्वीप की रणनीति

इंदौर के इस सियासी भूचाल के बीच अटकलों का बाजार गर्म है । कहा जा रहा है कि भारतीय जनता पार्टी इंदौर में गुजरात के सूरत की तरह क्लीन स्वीप की रणनीति पर जाल बिछा रही है। कांग्रेस के बाद बचे हुए सभी अन्य उम्मीदवारों की भी नाम वापसी हो सकती है। यदि ऐसा हुआ तो सूरत के बाद इंदौर दूसरी ऐसी सीट होगी, जहां भाजपा निर्विरोध जीत सकती है। बताते चलें कि इंदौर में 23 में से अबतक तीन उमीदवारों ने नाम वापस लिए हैं और 20 मैदान में डटे हुए हैं।

कांग्रेस कर सकती है किसी निर्दलीय को समर्थन

कहा जा रहा है कि अब कांग्रेस पार्टी खजुराहो सीट की तरह किसी निर्दलीय या छोटे दल के प्रत्याशी का समर्थन कर सकती है। कांग्रेस अब रणनीति को अंजाम तक पहुंचाने के लिए सक्रिय हो गई है। जीतू पटवारी खुद इस काम में लगे हैं। बताते चलें कि खजुराहो लोकसभा सीट पर इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार का नामांकन रिजेक्ट हो जाने के बाद कांग्रेस और समाजवादी पार्टी ने यहां से ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक के उम्मीदवार आरबी प्रजापति को समर्थन दे दिया है।

पूर्व सीएम बोले कांग्रेस देश को ले जा रही विनाश की ओर

उधर इस पूरे सियासी घटना क्रम पर राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, कि कांग्रेस के अधिकांश नेताओं का विश्वास पीएम मोदी जी और भाजपा पर है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के उम्मीदवार अब पार्टी में नहीं रहना चाहते हैं। कांग्रेस देश को विनाश की तरफ ले जा रही है।

जीतू पटवारी का आरोप अक्षय को धमकाया गया

इस पूरे मामले पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाया है। पटवारी ने कहा है कि भाजपा केन्द्रीय एजेंसियों का भय दिखाकर किसी को झुका सकती है। अक्षय कांति बम पर तीन दिन पहले एक पुराने मामले में 307 की धारा बढ़वाई गई। उन्हें यातनाएं दी गईं, डराया और धमकाया गया। आज उसको साथ ले जाकर फॉर्म वापस करवा लिया गया।

यह भी पढ़े : Lok Sabha Election 2024 PM Modi Rally कर्नाटक के बागलकोट में गरजे पीएम कहा- हमारी सरकार को कोई झुका नहीं सकता

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो