Loksabha Election 2024: नेताजी पर भारी चुनाव की आचार संहिता !
Loksabha Election 2024 बांसवाड़ा: लोकसभा चुनाव की आचार संहिता उन जन प्रतिनिधियों पर भारी पड़ी है जो ग्राम स्तर से पंचायत समिति स्तर पर होने वाले कार्यक्रमों में मंच की चाह रखते हैं। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा के निदेशक ने प्रदेश में छात्राओं को साइकिल वितरण के लिए किसी प्रकार का समारोह आयोजित न करने व वितरण के दौरान किसी भी राजनेता को न बुलाने का आदेश दिया है।
इससे अपनी नेतागिरी चमकाने की चाह रखने वाले जन प्रतिनिधियों की उम्मीदों पर पानी फिरता नजर आ रहा है। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के निदेशक की ओर से जारी आदेश के अनुसार शैक्षिक सत्र 2022-23 और 2023-24 में कक्षा नौ में अध्ययनरत बालिकाओं को साइकिल का वितरण किया जाना है। इसके लिए पंजाब की एक फर्म को कार्यादेश दिया गया था।
फर्म की ओर से अब तक 6 लाख 91 हजार 161 साइकिलें असेंबल कर विभाग को विभिन्न जिलों के नोडल केंद्रों पर उपलब्ध कराई गईं थीं। 15 मार्च तक राजस्थान भर में 4 लाख 42 हजार 270 साइकिलों का वितरण हो चुका है। बता दें कि बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत नौवीं कक्षा की छात्राओं को साइकिल का वितरण किया जाता है ताकि वे आसानी से विद्यालय आ-जा सकें।
नहीं बुलाएं राजनेता
राजस्थान में अभी चुनाव की आचार संहिता लागू हैं। हालांकि 19 अप्रैल और 26 अप्रैल को दो चरणों में सभी 25 सीटों पर मतदान हो चुका है। पर अब भी मतगणना बची हुई है जिसके चलते आचार संहिता प्रभावी है। विभाग की ओर से नोडल केंद्रों पर पहुंचाई गई साइकिलें फर्म की ओर से तैयार कर ली गई हैं। अब उनका वितरण करना ही बचा है।
आचार संहिता हटते ही इनका वितरण कर दिया जाएगा। निदेशक ने साइकिलों की चोरी और खराब होने की आशंका के मद्देनजर आदेश दिए हैं कि बिना किसी समारोह के पात्र छात्राओं को साइकिलों का वितरण कर दिया जाए। इसमें किसी राजनेता को न बुलाया जाए।
29 हजार से अधिक छात्राएं होंगी लाभान्वित
बांसवाड़ा जिले में सत्र 22-23 की 13 हजार 458 छात्राओं और 23-24 की 15 हजार 793 छात्राओं सहित कुल 29 हजार 251 छात्राओं को साइकिल का वितरण किया जाएगा। इसके लिए पंचायती समिति और शहरी स्तर पर नोडल बनाए हैं। पहले साइकिलें नोडल स्कूल पहुंचेंगी। उसके बाद उन्हें संबंधित विद्यालयों को भेजा जाएगा। (Loksabha Election 2024)
ये भी पढ़ें : Sam Pitroda: अब सैम पित्रोदा ने भी छोड़ा कांग्रेस का हाथ, इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा..
.